राष्‍ट्रीय

एटीएस की बड़ी सफलता इस एयरपोर्ट से पकड़े चार आतंकी

सत्य खबर, अमहादाबाद ।
अमहादाबाद गुजरात के अहमदाबाद में इस्लामिक स्टेट के 4 आतंकी पकड़े गए हैं. गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से चारों आतंकियों को गिरफ्तार किया है. अभी तक इन आतंकियों की पहचान उजागर नहीं हुई है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि ये चारों आतंकी इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं और इनका श्रीलंका कनेक्शन भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, इन चारों आतंकियों के अहमदाबाद आने का इनपुट मिला था. केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के साथ इस इनपुट को शेयर किया था कि इस्लामिक स्टेट से जुड़े ये आतंकी एयरपोर्ट पर आए हैं. ये सभी आतंकी श्रीलंका के बताए जा रहे हैं.

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

सूत्रों की मानें तो फिलहाल गुजरात एटीएस चारों आतंकियों को अज्ञात स्थान पर ले गई है और पूछताछ शुरू कर दी है. आतंकी किस इरादे से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आये थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. सूत्रों ने यह भी कहा कि इनके पास से जो टिकट मिले हैं, उसके आधार पर ये चेन्नई से आए हैं. इस्लामिक स्टेट के ये आतंकी कोलंबो से तमिलनाडु और तमिलनाडु से अहमदाबाद आए हैं. इन चारों आतंकियों को हैंडल एक गाइड कर रहा था.

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button