सत्य खबर,सहरसा।Bihar: 4 laborers die while cleaning septic tank in Saharsa, one in critical condition.
बिहार के सहरसा जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां सेप्टिक टैंक में काम कर रहे पांच मजदूरों को करंट लग गया, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई. एक घायल की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. घटना सहरसा के महिषी प्रखंड के महिसरो गांव की है.
परिजनों ने बताया कि पांचों मजदूर नवनिर्मित शौचालय टंकी में काम करने गये थे. इस दौरान दम घुटने से चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक मजदूर राजकुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिसरहो गांव निवासी कैलाश चौधरी के घर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी बीच सोमवार की शाम करीब पांच बजे गृह स्वामी चौधरी नवनिर्मित शौचालय टंकी में लगी सेटिंग खोलने के लिए राज मिस्त्री व मजदूर के साथ टंकी में उतरे. अंदर जाते ही दम घुटने से सभी बेहोश हो गए।
बताया जाता है कि किसी तरह टैंक की दीवार तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। एक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक मृतकों में अशर्फी साह, सुशील कुमार, कैलाश चौधरी और शंभू शामिल हैं.
Also Read:कैसे मिलता है दलाल से कन्फर्म टिकट, क्या है इसके पीछे की चाल