ताजा समाचार

Bihar: BJP नेता के बेटे का जलाकर हत्या, हाथ-पैर बांधे मिला शव; 24 अप्रैल से गायब

Bihar: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु भारद्वाज नगर निवासी पूर्व सैनिक सह BJP सैन्य प्रकोष्ठ नेता कौशल कुमार के 21 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर हत्या कर दी. 24 अप्रैल से लापता अंगद का शव शुक्रवार की सुबह मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर चकोर गंगा घाट से बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

परिजनों ने तेजाब से जले शव की पहचान रिंग और डिस्क से की है. आशंका है कि बदमाशों ने पहले उसके हाथ-पैर बांधकर पिटाई की, इसके बाद तेजाब से जलाकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों ने तेजाब पिलाने की भी बात कही है.

SP Manish ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. कारणों की जांच के लिए सदर DSP Subodh Kumar के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. मृतक के मोबाइल डिटेल की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

एक BJP नेता के बेटे ने आत्महत्या कर ली थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया के मूल निवासी कौशल कुमार पूर्व सैनिक हैं और रिटायरमेंट के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु भारद्वाज नगर में घर बनाने के साथ-साथ डायल के ड्राइवर हैं. मुफस्सिल थाना के 112. उनके दो बेटों में से एक बेटे ने एक साल पहले आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरे बेटे की मौत के बाद पिता समेत परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

अंगद IIT की तैयारी करते थे. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 24 अप्रैल की दोपहर GD कॉलेज के पास स्थित एक कोचिंग संचालक ने अंगद को बुलाया था. इसके बाद जब वह देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की और जब निराश हो गये तो मुफस्सिल थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर लापता युवक की तलाश कर ही रही थी कि शुक्रवार की सुबह मटिहानी थाना क्षेत्र से उसका तेजाब से जला हुआ शव बरामद हुआ.

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया

शव बरामदगी के बाद सदर अस्पताल पहुंचे BJP नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने मुफस्सिल पुलिस पर लापता युवक की खोजबीन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने अंगद के अपहरण और हत्या को जघन्य घटना बताते हुए SP Manish से हत्या की निष्पक्ष जांच कराने और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया.

सदर DSP Subodh Kumar ने बताया कि अपहरण कर हत्या की बात सामने आयी है. मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मौत के कारणों के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही पता चल सकेगा। मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर जल्द ही हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Back to top button