हरियाणा

हिसार-चण्डीगढ़ हाइवे पर बस, ट्रक और कंबाइन की टक्कर में 4 बच्चों सहित 19 घायल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर थाना के सामने तीन वाहनों की आपसी भिड़ंत में 20 यात्री घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल मरीजों को रोहतक रैफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार जीन्द-नरवाना रूट पर चलने वाली प्राइवेट बस जब नरवाना से जींद की ओर जा रही थी, तो सिरसा ब्रांच नहर पर पुुल बनने के कारण वाहनों को चण्डीगढ़ मार्ग पर डायवर्ट किया हुआ है। जिस कारण नरवाना से आने वाले वाहन इस सड़क मार्ग से जींद की ओर जाते हैं। इसी बीच जब प्राइवेट बस नरवाना से जींद की ओर जा रही थी, तो सदर थाना के सामने कट से प्राइवेट बस चालक बस को गुजार रहा था, तो बस चालक गलत दिशा में बस ले गया, जिस कारण कैथल से आ रहे ट्रक की बस से टक्कर हो गई।

इसी बीच सामने से आ रही कंबाइन हारवेस्टर में बस भिड़ गई। जिससे बस पलट गई। तीन वाहनों की आपसी भिड़ंत होने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बस में बैैठी सवारियां बस पलटने के कारण चीखने-चिल्लाने लगी। इसी बीच पास से गुजर रहे वाहन चालक दुर्घटना स्थल की ओर दौड़े और सवारियों को शीशे तोड़कर बाहर निकालना शुरू कर दिया। सड़क दुर्घटना की सूचना एंबुलैंस को दी गई, जिसके बाद तीन एंबुलैंस मौके पर पहुंचे और घायलों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां चार बच्चों नेहा, नमन, मनीषा, दिनेश सहित बलवंत, जुगतीराम की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक रैफर कर दिया गया। वहीं यात्री गौतम, रवि, मनजीत, ईश्वर, रिषीपाल, दिनेश, कुलदीप, जगदीश, रामरति, ज्ञानी, रामदेई, राकेश और अजय को मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे गई।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

सवारियों ने बस चालक की लापरवाही को बताया कारण
अस्पताल में घायल सवारियों ने बताया कि इस हादसे की मुख्य वजह बस चालक की लापरवाही है। उन्होंने बताया कि बस चालक फोन पर बात कर रहा था, जिसके कारण सदर थाना के पास जैसे ही उसने बस मोड़ी, तो वह गलत दिशा मेें बस को ले गया। जिसके कारण कैथल की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने लगभग 50 मीटर तक ब्रेक भी लगाए, लेकिन फिर भी ट्रक बस से जा भिड़ा और बस पलट गई। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि बस पलटने से जीन्द की ओर से आ रही कंबाईन से जा भिड़ी और बस वहीं रूक गई। वरना कई जानें भी जा सकती थीं।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button