हरियाणा

भगवान को सच्चे मन से याद किया जाये, तो भक्तों की रक्षा करने स्वयं आते हंै – जया किशोरी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

नारायण सेवा संस्थान उदयपुर, शाखा नरवाना व श्याम प्रेमियों द्वारा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निशान ध्वजा यात्रा निकाली गई। निशान ध्वजा यात्रा पतराम नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर से शुरू होकर पतराम नगर, रेलवे रोड़, खादी चौंक से होती हुए हुडा ग्राऊंड स्थित कथा स्थल तक पहुंची। निशान यात्रा में हनुमान, राम-सीता, राधा कृ ष्ण और शिव पार्वती की सुंदर झांकियों ने शहर वासियों का मन मोह लिया। निशान यात्रा में श्रद्धालु झंडे लेकर खाटू श्याम वाले प्रभु का गुणगान करते हुए चल रहे थे। कथा स्थल पर गणपति की स्थापना भी क ी गई। इसके बाद वीरवार शाम को जयकिशोरी की नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ किया गया। बाल व्यास जया किशोरी ने कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि नानी बाई रो मायरो अटूट श्रद्धा पर आधारित प्रेरणादायी कथा है। कथा के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण का गुणगान किया जाता है। भगवान को यदि सच्चे मन से याद किया जाए तो वे अपने भक्तों की रक्षा करने स्वयं आते हैं। नारायण सेवा संस्थान हरियाणा संयोजक धर्मपाल गर्ग ने बताया कि पूज्या जया किशोरी ने कोलकत्ता में रहकर शिक्षा संस्कृति सत्संग को लेकर अपना जीवन प्रभु चरणों मे समर्पित किया। 6 वर्ष की आयु से बाबा श्याम के भजन गाना लाडले कृष्ण कन्हैया को रिझाना यही जीवन का उद्देश्य था लेकिन अब अपनी अमृतमयी वाणी से श्रीमद्भागवत कथा एवम नानी बाई रो मायरो के माध्यम से अपना ही नही अपने देश का गौरव बढ़ाते हुए कई विदेशों में कृष्ण भक्त कथा का प्रचार प्रसार किया। शाखा अध्यक्ष रमेश मितल ने बताया कि जयकिशोरी की तीन दिवसीय कथा के बाद 21 अप्रैल को 23 दिव्यांग व निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में सभी कन्याओं का विवाह पूरे रिति रिवाजों द्वारा किया। इस अवसर पर धर्मपाल गर्ग, रमेश मितल, जयभगवान, अचल मित्तल, संजय मितल, निखिल, भूपेश गोयल, अनिल वत्स, संजय भारद्वाज सहित अग्रवाल महिला विंग व श्याम दिवाने सहित गणमान्य मौजूद रहे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button