हरियाणा

बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टककर, बाइक सवार की मोके पर मोत

सत्यखबर हांसी (केशव धमीजा) – हांसी गांव खेड़ी चौपटा के नजदीक नारनौंद से अपना बस चालक काम ख़त्म कर रात अपने घर वापिस आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टककर मार दी जिससे बाइक सवार की मोके पर ही मोत हो गई मृतक पहचान उम्र 45 वर्सीअ का हंसराज बताया जा रहा है जो हांसी में खेरी लोचब गांव का रहने वाला है

Haryana में मिला अवैध घुसपैठ का नेटवर्क? पलवल में पकड़े गए दर्जनों बांग्लादेशी
Haryana में मिला अवैध घुसपैठ का नेटवर्क? पलवल में पकड़े गए दर्जनों बांग्लादेशी

पुलिस ने मोके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया वही मृतक के परिजनों ने बताया की हंसराज प्राइवेट बस का ड्राइवर करता था और रात को नारनौंद बस स्टैंड से अपने घर खेड़ी लोहचब आ रहा था रास्ते में खेड़ी चौपटा के पास अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और मोके से फरार हो गया अभी तक अज्ञात वाहन का पता नहीं चल पाया है वही फिलाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है

Sonipat News: सोनीपत ITI में छात्र समूहों के बीच हुई झड़प, दो छात्र हुए चाकू से घायल
Sonipat News: सोनीपत ITI में छात्र समूहों के बीच हुई झड़प, दो छात्र हुए चाकू से घायल

Back to top button