हरियाणा

बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टककर, बाइक सवार की मोके पर मोत

सत्यखबर हांसी (केशव धमीजा) – हांसी गांव खेड़ी चौपटा के नजदीक नारनौंद से अपना बस चालक काम ख़त्म कर रात अपने घर वापिस आ रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टककर मार दी जिससे बाइक सवार की मोके पर ही मोत हो गई मृतक पहचान उम्र 45 वर्सीअ का हंसराज बताया जा रहा है जो हांसी में खेरी लोचब गांव का रहने वाला है

आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम
Rule Change: आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानें

पुलिस ने मोके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया वही मृतक के परिजनों ने बताया की हंसराज प्राइवेट बस का ड्राइवर करता था और रात को नारनौंद बस स्टैंड से अपने घर खेड़ी लोहचब आ रहा था रास्ते में खेड़ी चौपटा के पास अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और मोके से फरार हो गया अभी तक अज्ञात वाहन का पता नहीं चल पाया है वही फिलाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

Back to top button