क्राइम्‌हरियाणा

जन्मदिन की पार्टी बनी पड़ोसियों के लिए आफत,हरियाणा का है मामला

Birthday party becomes trouble for neighbors, it is a matter of Haryana

सत्य खबर, पलवल ।
पलवल में गांव छज्जू नगर में बच्ची के जन्मदिन की पार्टी में डीजे बजाने को लेकर झगड़ा हो गया। पूर्व फौजी ने अपने परिवार के सदस्यों को साथ लेकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। फायरिंग के दौरान जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आई एक महिला के सिर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई।

also read:हरियाणा की सावित्री जिंदल बनी देश की पांचवी सबसे अमीर महिला

आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से अन्य परिवार वालों के साथ जमकर मारपीट की। घर में खड़ी गाड़ी, बाइक व अन्य सामान को तोड़ दिया। हमले में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। मृतक महिला के शव का पोस्टमॉर्टम फरीदाबाद के बीके अस्पताल में कराया गया। चांदहट पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

1 साल की बच्ची का था जन्मदिन

जानकारी के अनुसार गांव छज्जू नगर निवासी अजय की एक वर्षीय बेटी दिवांशी का बुधवार को जन्मदिन था। जन्मदिन को लेकर बुधवार शाम को पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में रिश्तेदारों को भी बुलाया गया था। जन्मदिन पार्टी में डीजे बजाया जा रहा था। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला पूर्व फौजी केशव मौके पर आ गया और डीजे बंद करने को कहा।

आरोप है कि फौजी ने गाली-गलौज शुरू कर दी। लोगों ने इसके बाद उसे समझाबुझा कर घर भेज दिया। कुछ देर बाद केशव अपने साथ चंद्रपाल, नेत्रपाल, मुकेश, मोनू, मोंटू, दीपक, नरेश, जलदेव, सत्यप्रकाश, मनीष, पृथ्वी, अतुल, जीतू, जगत, राजबीर व अन्य महिलाओं के साथ हाथों में बंदूक, लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी व लोहे की रॉड लेकर मौके पर आए और परिवार पर हमला कर दिया।

इस दौरान गोलियां चल गई, जिसमें जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आई गांव पृथला के अजय की बुआ सुमरन के सिर में गोली गई। इसके बाद भी आरोपी नहीं रुके और परिजनों के साथ लाठी-़डंडों व रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली लगने से घायल सुमरन को फरीदाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

महिलाओं ने छिप कर बचाई जान

वहीं अन्य घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। हमले में अजय, नमृता, पवन, पूनम, जितेंद्र सहित करीब एक दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने घर में खड़ी गाड़ी, बाइक व अन्य सामान को भी तोड़ दिया। महिलाओं ने घर अंदर छिपकर अपनी जान बचाई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

पंचायती चुनाव को लेकर चल रहा था विवाद

जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व फौजी के‌शव ने साल 2022 में ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ा था, जिसमें वह हार गया। वह अपनी हार का जिम्मेदार अजय के परिवार को मानता है और उसकी से अजय के परिवार के साथ रंजिश रखे हुए था। बुधवार को केशव ने डीजे बजाने पर झगड़ा शुरू कर दिया, जो खूनी संघर्ष में बदल गया।

Back to top button