हरियाणा

मंडियों में अव्यवस्था फैला कर किसानों से बदला ले रही भाजपा सरकार: अनुराग ढांडा

यमुनानगर : 

हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा अपने एक दिन के दौरे पर गुरुवार को सढौरा विधानसभा के गांव भंबोली में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से रादौर विधानसभा में चलाए जा रहे पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी ली और कार्यकर्ताओं को और मजबूत तैयारी से मतदाताओं के बीच में जाने को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान अनुराग ढांडा ने कार्यकर्ताओं के साथ लंच भी किया।

उन्होंने कहा कि यमुनानगर की जिले की 13 अनाज मंडियों में कुल 61158 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। वहीं रादौर में 10570 मीट्रिक टन गेहूं, साढ़ौरा मंडी में 3277 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। लेकिन उठान न होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे भाजपा सरकार को कोई मतलब नहीं। उनका किसानों की सुविधाओं की ओर कोई ध्यान नहीं है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

उन्होंने कहा कि भाजपा किसान से मंडियों में अव्यवस्था फैला कर लेने की कोशिश कर रही है। फसल खरीद को 18 दिन हो चुके हैं, इसके बावजूद भाजपा सरकार मंडियों में व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कर सकी। कुरुक्षेत्र की मंडियों में अब तक 25 लाख क्विंटल से ज्यादा की आवक हो चुकी है, इसमें से अभी तक 21,79860 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। जबकि 5,35,820 क्विंटल गेहूं का ही उठान हो पाया है। आज भी 16,44,440 क्विंटल गेहूं उठान के इंतजार में है। मंडियां अनाज से भर चुकी हैं और उठान हो नहीं रहा। जिस कारण मंडियों में गेहूं लेकर आ रहे किसानों को बिक्री के लिए कई कई दिन मंडियों में डेरा डालना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश के किसान हरियाणा सरकार की योजनाओं की सजा भुगत रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मौसम की मार भी झेलने को मजबूर हैं। मौसम विभाग ने 18 से 20 अप्रैल तक एकबार फिर मौसम में बदलाव और बूंदाबांदी के आसार बताए हैं। इसके बावजूद भी सरकार ने मंडियों में कोई इंतजाम नहीं किए। भाजपा सरकार के राज में हरियाणा की मंडियों के हालात ऐसे हैं कि कैथल में हुई बूंदाबांदी के बाद दो दिनों से एक भी ढेरी की खरीद शुरू नहीं हो पाई है। कैथल जिले में अब तक 4 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। लेकिन न तो समय पर उठान हो रहा और न ही खरीद। वहीं कैथल के पाई की अनाज मंडी में फसल की खरीद सुचारू रूप से न होने के कारण किसानों को प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने कहा इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार का किसानों की और कोई ध्यान नहीं है।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button