ताजा समाचार

भाजपा सरकार प्रभुराम की बात तो करती है लेकिन बातो को मानती नही – विधायक नीरज शर्मा

सत्य खबर ,चंडीगढ़।

आज 21 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में रामायण की चौपाई बोलकर भाजपा सरकार को जगाने का का काम किया। विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अयोध्या में बने प्रभु श्रीराम के मदिंर के निर्माण के उपलक्ष में धन्यवाद प्रस्ताव पढा था जिसपर विधायक नीरज शर्मा ने सदन में कहा कि जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी। सो नृपु अवसि नरक अधिकारी।। यानि कि जिस शासक के राज्य में जनता दुखी रहती है वह अवश्य ही नरक का अधिकारी होता है।

Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट
Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट

एनआईटी विधानसभा के विकास कार्यो की 28 करोड रू की फाईल जोकि मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बिंत है और सदन में मुख्यमंत्री एंव मंत्री ने 1 माह का समय मांग था लेकिन 1 माह पूर्ण होने के बाद भी फाईल मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बिंत है। इसी मामले को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने सरकार से सदन में कहा कि आप प्रभुराम के बात तो करते हो लेकिन उनको मानते नही क्योकि रामायण में लिखा है रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई, यानि की अपने वचन की लाज रखने के लिए वो अपने प्राणों को भी बलिदान कर सकते हैं। परंतु वचन को तोड़ नहीं सकते।

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

विधायक नीरज शर्मा ने सदन में जोश के साथ कहा बोल सियावर रामचंद्र की जय, सीता मैया की जय, लक्ष्मण यति की जय, पवन सूत हनुमान की जय, के नारे लगाए और मांग की एक दिन की प्रभु श्रीराम की कथा विधानसभा में करवाई जांए जिसको वो खुद करेगें और उसको करने का कोई शुल्क सरकार से नही लेंगे।

Back to top button