भाजपा नेताओं का दावा: ‘लोकसभा चुनाव में मैंने डाले 15 वोट’; कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की हत्या
सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
गुरुवार को विदिशा जिले के लटेरी तहसील में भाजपा सांसद लता वानखेड़े आई थीं। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत के दौरान सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा के प्रतिनिधि और लटेरी नगर परिषद के अध्यक्ष पति संजय अत्तु भंडारी का सांसद के साथ बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव में धांधली कराने के आरोप लगाए हैं।
मामला विदिशा की लटेरी तहसील का है। वायरल वीडियो में संजय भंडारी ने दावा करते हुए कहा कि “लोकसभा का चुनाव हुआ, मैंने और हमारी पूरी टीम ने लटेरी में 13 मतदान केंद्रों में कांग्रेस का कोई पोलिंग एजेंट नहीं बैठने दिया। हम लड़े हैं उसके लिए, ये कोई नहीं लड़ा।”
वहीं, भाजपा पार्षद के पति महेश साहू ने सांसद को बताया कि उन्होंने 15 वोट फर्जी तरीके से डाले हैं। इस चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद लता वानखेड़े बेहद असहज होती दिखीं।
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। साथ ही चुनाव आयोग और कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। भाजपा नेताओं के इन दावों को कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या बताई है। साथ ही निष्पक्ष चुनाव का खुला उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।