राष्‍ट्रीय

BJP ने भदोही से Vinod Bind को अपना उम्मीदवार बनाया, वहीं बैठे विधायक रमेश चंद का टिकट रद्द कर दिया

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश के भदोही से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने यहां से Vinod Bind को टिकट दिया है. बिंद वर्तमान में भदोही की मझवां सीट से विधायक हैं। विनोद बिंद पेशे से सर्जन हैं और उनकी गिनती Bind समाज के प्रतिष्ठित लोगों में होती है. रमेश बिंद भदोही के वर्तमान सांसद हैं। उनका टिकट रद्द कर दिया गया है.

इससे पहले बुधवार को भी BJP ने एक लिस्ट जारी की थी. यह पार्टी की 10वीं लिस्ट थी, जिसमें 9 उम्मीदवारों के नाम थे. इस सूची में फूलपुर से प्रवीण पटेल, प्रयागराज से नीरज त्रिपाठी, मैनपुरी से जयवीर सिंह, कौशांबी से विनोद सोनकर, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और ग़ाज़ीपुर से पारस नाथ राय का नाम शामिल था.

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

इन उम्मीदवारों के बारे में भी जानें…

Jaiveer Singh को मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ BJP से टिकट मिला है. वह UP सरकार में पर्यटन मंत्री हैं। वह ठाकुर समुदाय से हैं. वह मूल रूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है। पिछले चुनाव में Mulayam Singh यहां से जीते थे. उनके निधन के बाद डिंपल ने उपचुनाव जीता। इस बार BJP ने फूलपुर से केसरी पटेल की जगह प्रवीण पटेल को टिकट दिया है. दोनों कुर्मी समुदाय से हैं. केसरी पटेल के बेटे दीपक पटेल BSP से विधायक रह चुके हैं. जबकि प्रवीण पटेल वर्तमान में BJP विधायक हैं. भारत गठबंधन में समाजवादी पार्टी को फूलपुर सीट मिली है. लेकिन अभी तक Akhilesh Yadav ने यहां से टिकट फाइनल नहीं किया है.

BJP ने कौशांबी से अपने मौजूदा सांसद विनोद सोनकर पर दांव लगाया है. वह यहां से लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. वह BJP में SC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी ने अभी तक यहां से अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है.

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

Back to top button