ताजा समाचार

BJP सांसद अजय निषाद ने थामा कांग्रेस का हाथ, पार्टी पर लगाया आरोप

सत्य खबर/नई दिल्ली:

बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने पार्टी छोड़ दी है. मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए यह जानकारी दी। इसके साथ ही वह कांग्रेस में भी शामिल हो गए। बीजेपी छोड़ने के बाद अजय निषाद ने मुजफ्फरपुर से टिकट नहीं मिलने पर उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था.

एक्स पर अपने पोस्ट में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग किया है और अपनी बात कहने की कोशिश की है. अजय निषाद ने एक्स पर लिखा, ”आदरणीय जेपी नड्डा जी, भाजपा4इंडिया द्वारा धोखा दिए जाने से तंग आकर मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।”

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

इस्तीफे की घोषणा के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए

दरअसल, अजय निषाद ने पहले ही पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए थे. उन्होंने एक्स हैंडल से अपने नाम के आगे से ‘मोदी का परिवार’ भी हटा दिया था. कांग्रेस में शामिल होने से पहले मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की. इस मौके पर कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने अजय निषाद पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि 2 अक्टूबर को जन्मा व्यक्ति अब तक बीजेपी में क्या कर रहा था.

कांग्रेस मुख्यालय में बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद और अपने पिता की उपलब्धियों का जिक्र किया. आपको बता दें कि इस बार बीजेपी ने मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट काट दिया है. इसीलिए वह नाराज था. ऐसे में अब माना जा रहा है कि वह मुजफ्फरपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

Back to top button