बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी को बताया शंकराचार्य, कही ये पंक्ति
सत्य खबर/नई दिल्ली:
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना शंकराचार्य से की है. उन्होंने कहा कि जैसे शंकराचार्य समाज के लिए जीते हैं, वैसे ही पीएम मोदी भी जीते हैं. पीएम मोदी को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब चारों शंकराचार्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो रहे हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है.
ज्योतिर्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि राम मंदिर अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है. ऐसे में अधूरे मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा अशास्त्रीय तरीके से की जा रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. हालांकि प्राण प्रतिष्ठा पर भले ही अन्य शंकराचार्यों ने सवाल नहीं उठाया हो, लेकिन वे अयोध्या नगरी में हो रहे इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.