हरियाणा

भाजपा एनआरआई सेल ने गुरुग्राम में शुरू किया डोर टू डोर अभियान ।

सत्य ख़बर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज :

Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर
Haryana Covid: सांस की तकलीफ ने छीनी जान, कोरोना पॉजिटिव मरीज को नहीं बचा सके डॉक्टर

गुरुग्राम सीट से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के लिए एनआरआई सेल टीम ने रविवार से डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया। एनआरआई सेल के 200 से ज्यादा सदस्य एनआरआई सेल की टी-शर्ट पहनकर लोगों में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही भाजपा प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील भी कर रहे हैं।
वहीं टीम विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कमल का बटन दबाकर एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील की। हरियाणा भाजपा एनआरआई सेल (विदेश सम्पर्क विभाग) प्रदेश प्रमुख संदीप देशवाल की अगुवाई में पूरी एनआर सेल टीम दिन रात मेहनत कर प्रदेश की सभी 10 की 10 सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत के लिए प्रयासरत है। संदीप देशवाल ने गुरुग्राम संयोजक सोनू गौड़, प्रदेश सह संयोजक, संजय यादव एवं रजत भार्गव तथा महिलाओं का विशाल समर्थन व सहयोग के लिए सुमन चुघ व सोशल और आईटी हेड कोमल का तहेदिल से धन्यवाद किया। डोर-टू डोर अभियान में लोगों का भारी समर्थन एवं उनमें भारी जोश देखने को मिला। साथ ही लोगों को सुनिश्चित किया कि एक बार फिर मोदी की सरकार बनाकर वो विकसित भारत के सपने को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा
Kaithal News: कैथल में नौकरी के नाम पर ठगी! पुलिस ने दूसरे आरोपी हितेश को धर दबोचा

Back to top button