ताजा समाचार

BJP: ‘राजकुमार को जवाब देना होगा’, प्रधानमंत्री Modi को सम पित्रोदा ने भारतीयों को चीनी-अफ्रीकी जैसे तुलना करने पर गुस्सा आया

लोकसभा चुनाव को लेकर देश में जबरदस्त प्रचार का दौर चल रहा है. प्रधानमंत्री Narendra Modi आज तेलंगाना पहुंचे हैं. करीमनगर के बाद उन्होंने वारंगल में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान PM ने Congress नेता सैम पित्रोदा द्वारा भारतीयों की तुलना चीनी-अफ्रीकियों से करने को लेकर Rahul Gandhi पर जमकर निशाना साधा.

मैं आज बहुत गुस्से में हूं

उन्होंने कहा, ‘आज मैं बहुत गुस्से में हूं. वे त्वचा के रंग के आधार पर देशवासियों को गाली दे रहे हैं।’ त्वचा को लेकर अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा. इसका जवाब राजकुमार को देना होगा.

पित्रोदा ने यह बात कही

भारत की विविधता के बारे में बात करते हुए सैम पित्रोदा ने कहा था कि भारत में पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते हैं जबकि दक्षिण के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं. जबकि पश्चिम के लोग अरबी दिखते हैं और उत्तर भारतीय गोरे दिखते हैं। हाल ही में सैम पित्रोदा ने इनहेरिटेंस टैक्स पर टिप्पणी की थी, पित्रोदा के उस बयान पर काफी विवाद हुआ था.

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या होगा भविष्य? 2025 सीजन में हो सकता है बड़ा उलटफेर!
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या होगा भविष्य? 2025 सीजन में हो सकता है बड़ा उलटफेर!

एक आवर्धक लेंस के साथ अपनी सीटों की खोज कर रहा हूँ

प्रधानमंत्री Modi ने कहा, ‘Congress के लोग मैग्नीफाइंग ग्लास से अपनी सीट ढूंढ रहे हैं. चौथे चरण में Congress का सामान्य आवर्धक लेंस पर्याप्त नहीं होगा। Congress को अपनी सीटें ढूंढने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ेगी.

एक बार फिर Modi सरकार

प्रधानमंत्री Modi ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आजकल आप देख रहे हैं कि दुनिया में हर तरफ अस्थिरता है, अशांति है, संकट है। ऐसे में क्या देश की कमान गलत हाथों में दी जा सकती है? इसलिए देश कह रहा है एक बार फिर Modi सरकार.

क्या यह आपके साथ धोखा नहीं है?

उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना से बेहतर कौन जानता होगा कि Congress झूठ बोलने में कितनी बड़ी माहिर है. Congress ने अपने सबसे बड़े नेता के जन्मदिन से पहले किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था. उसने झूठ बोला या नहीं? अब ये लोग अपने वादों को 15 अगस्त तक टाल रहे हैं ताकि लोकसभा चुनाव खत्म हो जाएं और फिर हाथ खड़े कर दें…क्या ये आपके साथ धोखा नहीं है?…ये लोग सनातन को गाली देने वाले लोग हैं।

Uttarakhand Board Result: एडमिट कार्ड संभाल लें क्योंकि अब रिजल्ट आने ही वाला है! जाने कब और कैसे देख सकेंगे अंक!
Uttarakhand Board Result: एडमिट कार्ड संभाल लें क्योंकि अब रिजल्ट आने ही वाला है! जाने कब और कैसे देख सकेंगे अंक!

मुस्लिम IT पार्क बनाने की बात कही थी

PM Modi ने कहा, ‘BRS का सच भी एससी, एसटी, ओबीसी समाज को धोखा देने वाला है. BRS ने 2014 में आपसे वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आए तो एक दलित को मुख्यमंत्री बनाएंगे। BRS ने दलित बंधु योजना के नाम पर भी आपका भरोसा तोड़ा…यह वही BRS है जिसने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए मुस्लिम IT पार्क बनाने की बात की थी।

Back to top button