ED पर विस्फोट,तृणमूल को तुरंत सत्ता से उखाड़ फेंकने की मांग
पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय के एक बयान से बंगाल में विवाद शुरू हो गया है। शोभनदेब ने अपने बयान मेंआरोप लगाया है कि उत्तर 24 परगना में ईडी टीम पर हुए हमले की वजह जनाक्रोश का विस्फोट है। इनके बयान से भाजपा सांसददिलीप घोष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बंगाल के लोगों को टीएमसी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहिए।
शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘हमने राज्य में एक स्थान पर जनाक्रोश का विस्फोट देखा… भविष्य में भारतमें अन्य स्थानों पर भी ऐसी घटनाएं होंगी।‘ बीते दिनों पश्चिम बंगाल के राशन घोटाले के मामले में ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहांशेख के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी। और हैरानी की बात यह रही की उस द दौरान शाहजहां शेख अपने घर पर नहीं मिले।जब ईडी की टीम ने घर में घुसने की कोशिश की तो टीएमसी समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला बोल दिया। पथराव में ईडी के कईअधिकारी और केंद्रीय बलों के जवान घायल हुए थे। और ऐसा देखते हुए ईडी ने इस मामले में भी शाहजहां शेख के खिलाफएफआईआर दर्ज की ।शाहजहां शेख अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
ऐसे में बीजेपी सरकार ने पलटवार कर दिया है।बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को बचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को तुरंत सत्ता से उखाड़फेंकने की बात कह दी है। और स्थानीय भाजपा नेता ने भी केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ टिप्पणी के लिए चट्टोपाध्याय की गिरफ्तारी कीमांग की।