हरियाणा

रक्तदान बचाता है किसी अपरिचित की जान,इसलिए है महादान : नीरज शर्मा एमएलए

सत्य खबर, फरीदाबाद ।
नंगला रोड़ स्थित बीके पब्लिक स्कूल में नव प्रयास सेवा संगठन के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ एनआईटी क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डा. भूपेन्द्र श्योराण ने विधायक नीरज शर्मा का पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर 35 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। एकत्र हुए सभी रक्त को सिविल अस्पताल बादशाह खान को भेंट किया गया।
इस अवसर पर विधायक नीरज शर्मा ने उपस्थित रक्तवीरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम तीन बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। आपके द्वारा दिए गए रक्त की एक-एक बूंद जरूरत रोगियों, गर्भवती महिलाओं व सडक़ दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के काम आती है।
स्कूल के चेयरमैन डा. भूपेन्द्र श्योराण ने कहा कि वह प्रत्येक वर्ष स्कूल में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर अलग-अलग महीनों में लगाते है ताकि आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग इसका लाभ ले सकें।
नव प्रयास सेवा संगठन के संस्थान सुनील यादव, अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि उनकी टीम के द्वारा यह 89वां रक्तदान शिविर है। उनकी संस्था रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती है, ताकि जरूरत के समय लोगों को बिना भी रूकावट में ब्लड उपलब्ध हो सकें।
इस मौके पर शिक्षाविद् डा. राजेश मदान, एडवाकेट डा. अमित जैन, रामबीर भड़ाना, शिक्षाविद् डा. शोभित आजाद, डा. अभिषेक सिंह, डा. रोहित गर्ग, ऋषि, अजय यादव, नंगला रोड़ मार्किट के प्रधान एम.पी. भड़ाना, विनोद कुमार, स. मोन्टू, सचिन तंवर एडवोकेट, दिवाकर, हार्दिक, कृषनानशु, भुवनेश्वर शर्मा, महेश लोहिया, महिला अध्यक्ष मनीषा, आरती साहू, मंजू सिंह, पुष्पलता, चन्द्रकांता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button