हरियाणा

गुरुग्राम में युवक-युवती नहर में लगाई छलांग सर्च अभियान जारी

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में मंगलवार को नहर में एक युवक और युवती के कूदने की सूचना से हड़कंप मच गया। वहां मौजूद एक बच्चे ने दोनों को छलांग लगाते हुए देखा और इसके बाद शोर मचा दिया। कुछ देर में ही लोगों की यहां भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। गुरुग्राम कनाल में युवक-युवती की तलाश की जा रही है। कई घंटे बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

मौके पर मौजूद डायल 112 की टीम ने बताया कि सुबह पंचकूला में डायल 112 हैड क्वार्टर से सूचना मिली थी कि गुरुग्राम नहर में एक युवक-युवती ने छलांग लगा दी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि सेक्टर 56 गुरुग्राम नहर के पास काफ़ी लोग इकट्ठा हैं। लोगों से पूछताछ में पता चला कि एक युवक-युवती ने नहर में छलांग लगा दी है। फायर ब्रिगेड की टीम के साथ नहर में उन्हें ढूंढने की कोशिश की जारही है।

पुलिस इसका कहना था कि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती की एक युवक युवती ने नहर में छलांग लगाई है, एक बच्चे ने बताया कि उसने एक युवक युक्ति को नहर में छलांग लगाते हुए देखा था। पुलिस व ब्रिगेड की टीम सर्च अभियान में लगी हुई है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button