हरियाणा
ब्रेकिंग न्यूज : सीएम सैनी ने ओलावृष्टि को लेकर सभी डीसी को जारी किए आदेश
सत्य ख़बर, चण्डीगढ़ ।
हरियाणा में सरकार ने दो दिन बारिश और ओले गिरने से फसलों के नुकसान की रिपोर्ट मांग ली है। सीएम नायब सैनी ने शनिवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद कहा कि सभी डिप्टी कमिश्नर को इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिन किसानों का बीमा है, उन्हें कंपनी से क्लेम दिलाया जाएगा। जिनका बीमा नहीं होगा, उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा मिलेगा।
बता दें कि शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से हिसार और फतेहाबाद के 63 गांवों में सब्जी, सरसों और चने की फसल तबाह हो गई। इसके अलावा रेवाड़ी, कैथल और महेंद्रगढ़ में कई जगह ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है।