हरियाणा

breaking news Haryana : गोलियों की गडग़डाहट से गूंजा रेवाड़ी,जानिए किसने किस पर चलाई

सत्य खबर, रेवाड़ी ।
रेवाड़ी शहर के पटौदी रोड स्थित आईटीआई के सामने बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे ऑफिस के अंदर बैठे 2 लोगों को 8 गोलियां लगी हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक घायल को ट्रॉमा सेंटर तो दूसरे को शहर के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक का नाम योगेश है। वह रेवाड़ी के गांव गोकलगढ़ का रहने वाला है। वहीं, दूसरे व्यक्ति का नाम रविंद्र है, जो साल्हावास का निवासी बताया जा रहा है। योगेश के शरीर में 6 तो रविंद्र को 2 गोलियां लगी है।

सूचना मिलने के बाद डीएसपी पवन कुमार, सीआईए-1 प्रभारी सुमेर सिंह और सदर थाना प्रभारी रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

पुलिस के अनुसार, पटौदी रोड पर मां शीतला प्रॉपर्टी के डीलर ऑफिस पर शुक्रवार दोपहर योगेश और रविंद्र दोनों बैठे हुए थे। तभी 2 बाइकों पर 4 बदमाश सवार होकर पहुंचे। इससे पहले ऑफिस के अंदर बैठे योगेश और रविंद्र कुछ समझ पाते बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियों की गडग़डाहट सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। वारदात के बाद बदमाश पटौदी की तरफ फरार हो गए।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button