ताजा समाचार

55 हजार के लालच में भाई बहन बने पति पत्नी

सत्य खबर, नई दिल्ली।Brother and sister become husband and wife due to greed of Rs 55 thousand

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हाथरस महोत्सव के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाले 55 हजार रुपए को पाने के लिए दो महिलाओं ने दोबारा शादी कर ली. इस मामले में सिकंदराराऊ निवासियों ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.

 

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

 

इस शिकायत में बताया गया कि महिलाएं पहले से ही शादीशुदा थीं, मगर फर्जी तरीके से सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण करा कर महिलाओं ने दोबारा शादी कर ली. इस मामले में अन्य लोगों को भी शामिल होने की आशंका है.

 

शिकायतकर्ता के मुताबिक सामूहिक विवाह योजना में मिलने वाले 55 हज़ार रुपये पाने के लिए दो महिलाओं ने फर्जीवाड़े की इंतहा पार कर दीं. दोनों महिलाओं ने पहले से शादीशुदा होने के बावजूद सामूहिक विवाह योजना में अपना पंजीकरण कराया और फिर गलत तरीके से लाभ उठाया.

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

 

वहीं शिकायत यह भी है कि भाई-बहन ने भी इस सामुहिक विवाह से लाभ लेने के लिए शादी कर ली. हाथरस जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं, दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

Back to top button