राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम लोकसभा सीट से बसपा ने सरपंच विजय खटाना को उतारा मैदान में

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

बहुजन समाज पार्टी की लोक सभा स्तरीय मंथन बैठक अम्बेडकर भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मा. रणधीर सिंह बेनिवाल, केंद्रीय प्रभारी हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़, मा. राज वीर सिंह सोरखी, प्रदेश अध्यक्ष बसपा हरियाणा, मा. महेन्द्र सिंह जाजोरिया प्रदेश महा सचिव हरियाणा, मा. धनप्रकाश शेरवाल प्रदेश सचिव, कमल गौतम जिला प्रभारी नूंह, कैप्टन राजेन्द्र सिंह जिला प्रभारी रेवाड़ी, रविन्द्र तंवर जिला प्रभारी गुड़गांव, गोवर्धन प्रधान जिला अध्यक्ष नूंह, अशोक अहमदपुर जिला अध्यक्ष रेवाड़ी की मौजूदगी में मंथन बैठक के दौरान लोक सभा चुनाव के लिए सर्व सम्मति से बसपा के प्रत्यासी का नाम मांगा गया जिसमें सर्व प्रथम सरपंच विजय खटाना व जगवीर सिंह फूलिया का नाम कार्यकर्ताओं की ओर से प्रस्तावित किया गया। जगवीर सिंह फूलिया ने अपना समर्थन भी विजय खटाना को दे दिया। इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम प्रत्यासी की मांग आला पदाधिकारियों से करते हुए कहा कि पिछली बार पार्टी को दूसरे नम्बर पर मतदाताओं ने पहुंचाया था इसलिए इस बार भी यदि मुस्लिम प्रत्यासी चुनाव में उतारा जाए तो जीतने की संभावना और भी अधिक हो सकती है। इसी क्रम में लोक सभा की 9 विधान सभाओं से मांगे गए सुझाव में भी सरपंच विजय खटाना का नाम सर्वाधिक रहा। मंचासीन मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष आदि आला पदाधिकारियों ने भारी जनमत के आधार पर बसपा के जिला अध्यक्ष एवं सरपंच विजय खटाना के नाम को स्वीकार करते हुए उन्हें भावी उम्मीदवार एवं प्रत्यासी के तौर पर स्वीकृति प्रदान करते हुए बधाई दी है। इस तरह से विजय खटाना को लोक सभा गुड़गांव का प्रत्यासी चुने जाने पर कार्य कर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने उन्हें बधाई व जीत का वादा करते हुए हर तरह से सहयोग करने की सहमती दी। इस मौके पर जिला गुड़गांव बसपा के जिला सचिव मुकेश खरेरा, जिला सचिव वरिष्ठ पत्रकार विमल वर्मा, धूप सिंह फूलिया, भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तंवर, कैप्टन अभय कटारिया, बिजेन्द्र कुमार विधानसभा अध्यक्ष बादशाहपुर, भगवान दास उपाध्यक्ष विधान सभा पटौदी, भीम सिंह विधान सभा अध्यक्ष सोहना, नेतराम बौद्धाचार्य विधान सभा अध्यक्ष गुड़गांव, वीर सिंह नेहरा, पवन मोर्या सैक्टर अध्यक्ष जाटौला, संजू यादव सैक्टर अध्यक्ष खुरमपुर, मनबीर सिंह सैक्टर अध्यक्ष खंडेवला, सतबीर सिंह, जल सिंह तंवर जिलामहा सचिव, प्रदीप निगम जिला कोषाध्यक्ष, नंदलाल पत्रकार, महावीर वशिष्ट, संदीप कुमार, अनंत आनंद आदि सैकड़ों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button