राष्‍ट्रीय

BSP ने PM Modi के खिलाफ इस वरिष्ठ नेता पर बाजी लगाई, इस Mayawati के कदम से Akhilesh भी चौंके

Varanasi: BSP ने रविवार को वाराणसी और गाजीपुर लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. वाराणसी में उसने अतहर जमाल लारी को उम्मीदवार बनाया है और ग़ाज़ीपुर से Dr. Umesh Singh हाथी चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे.

लारी के नाम से मशहूर अतहर जमाल रविवार को ही SP छोड़कर BSP में शामिल हुए और कुछ ही घंटों बाद उन्हें वाराणसी से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. राजनीतिक दलों में लंबा अनुभव रखने वाले लारी शहर और खासकर अल्पसंख्यक वर्ग में काफी मशहूर हैं।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

प्रत्याशी पहले भी दो बार वाराणसी में रह चुके हैं

वह इससे पहले दो बार वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार रह चुके हैं। दो बार वाराणसी कैंट विस क्षेत्र से और एक बार शहर दक्षिणी विस क्षेत्र से किस्मत आजमा चुके हैं। वह जनता दल के पूर्व प्रदेश महासचिव, अपना दल के राष्ट्रीय प्रभारी और कौमी एकता दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

सैदपुर ब्लॉक के मुड़ियार गांव निवासी Dr. Umesh Singh वर्ष 1991-92 में BHU छात्र संघ का चुनाव जीतकर महासचिव बने। Dr. Umesh अविवाहित हैं और छात्र युवा संघर्ष मोर्चा का गठन कर पटना से लेकर दिल्ली तक छात्र हित में आवाज उठाते रहे हैं.

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

सुप्रीम कोर्ट में वकील के तौर पर काम करते हुए वह अन्ना हजारे के नेतृत्व में Delhi के रामलीला मैदान में हुए देशव्यापी आंदोलन में भी सक्रिय रहे. जब आम आदमी पार्टी बनी तो वह संस्थापक सदस्यों में से एक थे। उनका कहना है कि वैचारिक मतभेदों के कारण उन्होंने AAP से दूरी बना ली और BSP में शामिल हो गये.

Back to top button