हरियाणा

हरियाणा भाजपा नेता के होटल पर चली गोली, वजह भी कर देगी हैरान

सत्य ख़बर,सोनीपत ।

सोनीपत में बीत रात भाजपा नेता की मन्नत हवेली (ढ़ाबा) में जमकर हंगामा हो गया। लड़के-लड़कियों के ग्रुप का बीयर पीने को लेकर बाउंसर से विवाद हुआ था। मंगलवार सुबह से अपने साथियों के साथ फिर यहां पहुंचे और हवेली में तोड़ फोड़ की तथा एक युवक ने कैशियर को गोली मार दी। कैशियर को पांव में गोली लगन के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस कस दर्ज कर मामले में छानबीन कर रही है।

सांदल कलां, सोनीपत निवासी बिजेंद्र ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह करीब 5 महीने से मुरथल में जीटी रोड पर स्थित मन्नत हवेली भिगान पर कैशियर है। 1 जनवरी को रात को वह ड्यूटी पर था। रात को साढ़े 11 बजे के करीब 2-3 लड़के 2 लड़कियों के साथ हवेली ढाबा पर आये हुए थे। इनमें से 1 युवक सबके सामने बीयर पी रहा था। ढ़ाबा के कर्मचारियों ने उसको ऐसा करने से मना किया तो युवक उनके बाउंसरों के साथ झगडा करने लगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

उन्होंने मामले में डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया। युवक-युवती इसके बाद उनको देख लेने की धमकी देकर राजस्थान नंबर की कार में वहां से चले गए। इसके कुछ घंटे बाद वे सुबह 2.45 बजे वही युवक अपने 6-7 दोस्तों के साथ हवेली पर आये। युवकों ने आते ही मेन गेट के आगे रखा सामान तोड़ना शुरू कर दिया। उनमें से 3 युवक मेन गेट के अन्दर आये। जिस युवक को बीयर पीने से रोका था, के हाथ में पत्थर, दूसरे के हाथ में ईंट थी।

बिजेंद्र ने बताया कि दोनों लड़कों ने पत्थर व ईंट फेंकनी शुरू कर दी। इस बीच इनके तीसरे साथी ने पिस्तौल से उस पर जान से मारने नीयत से सीधी गोली चला दी। गोली उसके दायें पैर मे जा लगी। इसके बाद सभी युवक वहां से धमकी देते हुए फरार हो गए। उसके साथ काम करने वाला युवक नीरज ने पुलिस को सूचना दी और उसे गोली लगने के बाद निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

थाना मुरथल के जांच अधिकारी ASI संदीप ने बताया कि मंगलवार अल सुबह डायल 112 से थाने में सूचना मिली थी कि जीटी रोड पर मन्नत हवेली में गोली चल गयी है। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि मन्नत हवेली पर काम करने वाले बिजेंद्र को गोली लगी है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और इसके बाद बिजेंद्र के बयान लेकर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button