हरियाणा

 हरियाणा सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

Cabinet meeting of Haryana government today, these decisions may be approved

सत्य खबर, चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार थैलीसीमिया-हिमोफिलिया के मरीजों को दिव्यांग पेंशन योजना में शामिल करेगी। आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सरकार इस प्रस्ताव को लेकर आएगी। इसके साथ ही 14 प्रकार की सामाजिक पेंशन बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा। हालांकि पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा सरकार पहले कर चुकी है। अब इसे कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी। बढ़ी हुई पेंशन जनवरी से ही मिलेगी। मुख्यमंत्री पहले सामाजिक पेंशन 3 हजार रुपए करने की घोषणा कर चुके हैं।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

इसके अलावा मनोहर कैबिनेट विधानसभा के बजट सत्र की तारीख पर मुहर लगा सकती है। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार फरवरी में ही बजट पेश कर सकती है । कैबिनेट में सत्र की तारीख तय हो सकती है।

चंडीगढ़ सिविल सचिवालय में होने वाली इस कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता CM मनोहर लाल करेंगे। इस बैठक में सामाजिक संस्थाओं को जमीन आवंटन से जुड़े प्रस्ताव भी रखे जाएंगे । हज्जाम, नाई, को हरियाणा पिछड़ा वर्ग में शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले से जुड़ा प्रस्ताव भी लाया जाएगा। वहीं फरीदाबाद में सैन समाज कल्याण सभा को जमीन देने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

हरियाणा सरकार इसके अलावा कैबिनेट में कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए कानून बनाने को ऑर्डिनेंस लाया जा सकता है। पिछली कैबिनेट से पहले भी गृह विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव दिया था लेकिन वह कैबिनेट में नहीं लाया गया। प्रस्ताव के अनुसार यह कानून बनने के बाद लोगों को विदेश भेजने वाली एजेंटों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा शव के सम्मान से संबंधित ऑर्डिनेंस भी लाया जा सकता है।

Back to top button