राष्‍ट्रीय

केबिनेट मंत्री राव नरबीर ने अपने धन्यवादी दौरे में जनसमस्याएं सुन बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता जताई। 

 

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को मानेसर निगम क्षेत्र के गांव कांकरौला, बास कुसला, बास हरिया व ढाणा में अपने धन्यवादी दौरे में जनसमस्याओं की सुनवाई कर उनके निवारण की दिशा में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री का उपरोक्त गांवों में पहुँचने पर फूलमालाओं व पगड़ी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में काफी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद रही।

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

राव नरबीर सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को कौशल प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन के माध्यम से विशिष्ट प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।

 

मंत्री ने इस दौरान गांवों में बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता जताते हुए ग्रामीणों से स्वयं ही इस दिशा में सार्थक प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम एक बढ़ता हुआ जिला व शहर है। जिसमें आबादी भी निरन्तर बढ़ रही है। ऐसे में इसे एक बेहतर शहर बनाए रखने के लिए थोड़े प्रयास जनता को भी करने होंगे। उन्होंने विशेषकर औधोगिक क्षेत्रों के नजदीक लगते गांवों में जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाकर एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान भी किया। पर्यावरण मंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों से यह भी आह्वान किया कि वे रायशुमारी के साथ गांव में पॉलीथीन के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाएं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि आपने सीवर, पेयजल, स्वच्छता व ग्रीनबेल्ट सहित अन्य जो भी मांगे रखी है। ये सभी अगले एक सप्ताह में संबंधित विभागों में भेज कर इनके निवारण की समय सीमा तय कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

इस अवसर पर मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, डॉ विजय चौहान नम्बरदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Back to top button