राष्‍ट्रीय

जयहिंद की पीजीआई से योद्धा खानदान जयहिन्द को रोटी दान मुहिम हुई शुरू

रोहतक(15 दिसंबर) / 

रोहतक पीजीआई के कर्मचारियों के बुलावे पर नवीन जयहिन्द पीजीआई पहुंचे जहां कर्मचारियों ने फूल–मालाओं से उनका स्वागत किया, उन्हें खाना खिलाया और अपनी इच्छा अनुसार जयहिन्द को 51000 रु दान देकर सम्मानित भी किया जयहिन्द ने भी सभी कर्मचारियों के साथ–साथ पीजीआई के वीसी साहब व पूरे पीजीआई प्रशासन का आभार जताने के साथ साथ राज्यपाल ओर जिला उपायुक्त और एसडीम साहब का धन्यवाद किया और कहा कि हमने जो संघर्ष किया था अभी उसकी आधी जीत हुई है हम पीजीआई प्रशासन को 1 महीने का समय देते है अगर कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल नहीं किया गया तो हम फिर सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे।

 

जयहिन्द ने बताया कि जयहिन्द सेना द्वारा योद्धा खानदान जयहिन्द को रोटी–दान मुहीम चलाई जा रही है, हमें दान सिर्फ स्वाभिमानी लोगों से चाहिए न कि चोर, ठग, बेइमान, गरीबों को लूटने वाले लोगों से। साथ ही जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है।

 

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

गौर करने योग्य बात हैं कुछ महीनों पहले पीजीआई के कच्चे कर्मचारी अपनी तनख्वाह संबंधी समस्या लेकर जयहिन्द के तम्बू में पहुंचे थे, जिसके बाद जयहिन्द के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया और राज्यपाल जी को भी ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद पिछले दिनों पीजीआई कर्मचारियों के वेतन में लगभग 1500 से 2500 रु प्रति महिना वेतन वृद्धि हुई हैं

 

जयहिन्द ने कहा आज जो पीजीआई के कर्मचारियों की दौ हजार रुपए के करीब तनख्वाह बढ़ी है वह इसीलिए बढ़ पाई है कि इन्होंने खुद मजबूती से अपनी आवाज उठाई है। जयहिन्द ने पीजीआई के नए वीसी साहब व पूरे पीजीआई प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी को नौकरी से न निकाला जाए और इनकी दूसरी जो भी मांगे है उन्हें पूरा किया जाए। साथ ही पीजीआई के कर्मचारियों से भी अपील करते हुए जयहिन्द ने कहा कि आपको भी पूरी लगन से मरीजों की सेवा करनी चाहिए।

 

वहीं नवीन जयहिंद ने पीजीआई कर्मचारियों के साथ ही 21 साल के संघर्ष में से 2100 क्रांतिकारी योद्धाओं की तलाश शुरू कर दी है ताकि जनता की समस्याओं का समाधान कराया जा सके

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

 

जयहिन्द ने बताया कि लोग सभी एमपी–एमएलए के पास न जाकर मेरे पास समस्या लेकर आते है इस विषय पर सरकार को ध्यान देना चाहिए साथ ही जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी जी लोगो की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाते है अच्छी बात है लेकिन सरकार के हर एमपी–एमएलए को सप्ताह में 1 दिन जनता दरबार लगाना चाहिए व हर विभागों के मुख्य अधिकारियों को अपने–अपने जिले में सप्ताह के 5 दिन लोगो की समस्याएं सुनने के लिए दरबार लगाना चाहिए और उसे सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए।

Back to top button