ताजा समाचार

Delhi: हाईकोर्ट से BJP के सात विधायकों को राहत, अदालत ने निलंबन किया रद्द

Delhi हाईकोर्ट ने Delhi विधानसभा से सस्पेंड होने वाले सात BJP विधायकों की सस्पेंशन को रद्द कर दिया है। इन विधायकों ने Delhi विधानसभा के बजट सत्र में 15 फरवरी को स्थानायक विनय सक्सेना के भाषण के दौरान हुए हड़ताल को लेकर अपनी सस्पेंशन का विरोध किया था। Delhi हाईकोर्ट ने 27 फरवरी को इन विधायकों की याचिका पर निर्णय रखा था।

सात BJP विधायकों मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, ओ.पी. शर्मा, अभय वर्मा, अनिल वाजपेयी, जितेंद्र महाजन और विजेंदर गुप्ता ने विधायक सत्र के शेष भाग के लिए अपनी सस्पेंशन का विरोध करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इन्होंने यह आरोप लगाया था कि उपस्थित सदस्यों को चर्चा में भाग लेने से रोकने के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण योजना बनाई गई थी।

Operation Sindoor: INS विक्रांत को डुबोने निकली पाकिस्तानी पनडुब्बी... इतिहास दोहराएगा पाकिस्तान?
Operation Sindoor: INS विक्रांत को डुबोने निकली पाकिस्तानी पनडुब्बी… इतिहास दोहराएगा पाकिस्तान?

इन सदस्यों को उनके सस्पेंशन के लिए फरवरी 15 को स्थानायक के भाषण को बाधित करने का आरोप लगाया गया था। विधायकों ने अपने चिन्हांकन के बारे में चिंता जताई और हाल के राजनीतिक टिप्पणियों और संकेतों के खिलाफ विरोध व्यक्त किया। 19 फरवरी को, विधायकों के वरिष्ठ कानूनी सलाहकार जयंत मेहता ने यह तर्क दिया कि सस्पेंशन संविधानिक और नियमों के खिलाफ थी, जिससे उनके सदस्य होने का अधिकार प्रभावित हुआ।

सुबह-सुबह फिर ड्रोन भेजा पाकिस्तान, भारत ने ऐसे किया ध्वस्त | Operation Sindoor का असर
Operation Sindoor: रात में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से तिलमिलाया पाकिस्तान, सुबह भेजा ड्रोन, भारत ने किए ध्वस्त

Back to top button