ताजा समाचार

पता चल गया ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत का कारण

सत्य खबर,नई दिल्ली ।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत को लेकर कई बातें बाजार में हैं. कोई कह रहा है कि उनकी मौत इजराइल की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी, तो कोई उनकी मौत के पीछे ईरान के ही लोगों का नाम ले रहा है. अब इसको लेकर ईरान की आर्म फोर्स के जनरल स्टाफ की रिपोर्ट भी सामने आ गई है. कमेटी की रिपोर्ट में हेलिकॉप्टर क्रैश होने के कारणों के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर उसी रास्ते पर जा रहा था जो पहले से तय था यानी हेलिकॉप्टर अपने रास्ते से नहीं भटका था.

इसके अलावा रिपोर्ट में कमेटी ने ये भी कहा कि हेलिकॉप्टर का पायलट दूसरे हेलिकॉप्टर के चालक दल से लगातार संपर्क में था. शुरुआती जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि रईसी के हेलिकॉप्टर को शूट-डाउन किया गया हो.

क्रेश होने के बाद लगी आग

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

कमेटी ने बताया कि ईरानियन ड्रोन ने ही हेलिकॉप्टर की लोकेशन का पता लगाया. कोहरे और खराब मौसम के चलते सर्च ऑपरेशन सोमवार सुबह 5 बजे तक चला. हेलिकॉप्टर क्रेश होने के बाद पहाड़ों चट्टानों से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लगी. रिपोर्ट में ये साफ किया गया है कि हादसे में कुछ भी ऐसा नहीं मिला है जिससे लगे कि ये हादसा किसी साजिश का हिस्सा था. हालांकि आखिर में ये भी कहा गया है कि फाइनल रिपोर्ट देने में कमेटी को अभी और वक्त की जरूरत है.

हाई रैंकिंग कमेटी कर रही जांच

ISNA की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रपति और अन्य की मौत के तुरंत बाद ईरानी चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए थे. रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच के लिए एक हाई रैंकिंग कमेटी का गठन किया गया था जिसने 3 दिन में अपनी फर्स्ट रिपोर्ट तैयार की है.

क्रैश की पीछे साजिश मिली तो हो सकती है बड़ी जंग!

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

रईसी की मौत के बाद से ही ईरान और दूसरे देशों में मौजूद उसके प्रॉक्सी गुटों ने ये चेतावनी दी है कि अगर इसमें किसी साजिश का हाथ हुआ तो वे दुनिया का नक्शा बदल देंगे. इस हादसे के बाद इजराइल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस हादसे में हमारा कोई हाथ नहीं है.

Back to top button