ताजा समाचार

सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूछताछ करेगी CBI, जानें क्या है मामला

सत्य खबर/नई दिल्ली:

सीबीआई ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. अखिलेश यादव को 29 फरवरी को गवाह के तौर पर पेश होने को कहा गया है. पूरा मामला सपा के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुए अवैध खनन से जुड़ा है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें 150 सीआरपीसी के तहत पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

आपको बता दें कि अखिलेश यादव सीबीआई और ईडी को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर रहे हैं. वह लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि चुनाव के दौरान सरकार नेताओं के पीछे सीबीआई और ईडी छोड़ देती है. ऐसे में अब सीबीआई के समन पर भी यूपी की सियासत गरमाने वाली है. अब समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव को तलब करने को लेकर आक्रामक रुख अपना सकती है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव गुरुवार को सीबीआई के समन पर पेश नहीं होंगे.

दरअसल, 2012-13 में जब मुख्यमंत्री थे तो खनन विभाग अखिलेश यादव के पास था. उस समय अवैध खनन को लेकर गंभीर आरोप लगे थे. 2016 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद जब मामले की जांच शुरू हुई तो इसमें पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का नाम सामने आया. इतना ही नहीं, अखिलेश यादव सरकार में कई जिलों की डीएम रहीं बी चंद्रकला पर भी आरोप लगा था और उनके यहां भी छापेमारी हुई थी.

क्या है पूरा मामला?

सपा सरकार के दौरान 2012 से 2016 के बीच हमीरपुर में अवैध खनन का मामला सामने आया था. इस मामले में सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट समेत कई अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर में तत्कालीन जिलाधिकारी बी चंद्रकला समेत उन सभी 11 लोगों के नाम शामिल हैं जिनके नाम सीबीआई की एफआईआर में थे. जिसके बाद सीबीआई ने आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के घर पर भी छापेमारी की. इस मामले में आईएएस बी. चंद्रकला और पूर्व सपा एमएलसी रमेश चंद्र मिश्रा समेत 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

 

Back to top button