हरियाणा

हरियाणा में मौसम का बदला मिजाज : सोनीपत व पानीपत में भारी ओलावृष्टि

सत्य खबर, पानीपत ।

सोनीपत में बदले मौसम के बीच शनिवार दोपहर बाद जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। सोनीपत सिटी के साथ खरखौदा, गोहाना व अन्य क्षेत्रों के कई गांवों में बारिश व तेज हवा के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे। खेतों में खड़ी गेहूं व सरसों और सब्जी की फसल को भारी नुकसान बताया जा रहा है। यहां करीब आधे घंटे तक बारिश हुई और 15 मिनट तक गिरे ओलों से धरती सफेद हो गई। सोनीपत में बीती रात से ही मौसम खराब था। पूरी रात बिजली कड़कती रही और काले बादल छाए रहे। रात को हल्की बारिश भी रुक रुक कर होती रही। सुबह 5 बजे के करीब लोग सो कर उठे तो उस समय भी बूंदाबांदी चल रही थी। हालांकि बाद में मौसम साफ हो गया था। 10 बजे के करीब धूप भी खिली। लेकिन शाम को 4 बजे के करीब आसमान पर बादल बढ़ गए। तेज हवा चली और इसके बाद बारिश शुरू हो गई। इसके कुछ देर बाद ही ओले गिरने लगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वहीं पानीपत में सांय करीब 7 बजे तेज बारिश शुरू हुई। जिसके कुछ देर बाद भारी ओलावृष्टि भी शुरू हो गई। ओलावृष्टि करीब 10 मिनट चली जबकि बारिश समाचार लिखे जाने तक जारी थी। वहीं किसान इसे फसल के लिए नुकसानदायक बता रहे हैं। गांव कुराड़ के किसान आजाद देशवाल व सोनू शर्मा ने बताया कि इस मौसम में बारिश ही फसलों के लिए नुकसानदायक है ऐसे में ओलों से तो फसल बर्बाद ही हो जाएगी खासकर गेंहू की।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button