मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे उज्जैन- मेले का किया शुभारंभ
सत्य खबर, भोपाल, प्रमोद व्यास :
मध्य प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को उज्जैन पहुंचे यहां सीधे प्रशासनिक संकुल भवन पहुंचकर संभागीय समीक्षा में बैठक में शामिल हुए।
इसके बाद वह अटल अनुभूति पार्क पहुंचे जहां उन्होंने स्वच्छ शनिवार अभियान में शामिल होकर उद्यान को स्वच्छ करने का निर्णय लिया। गौरतलब है की स्वच्छ शनिवार अभियान उज्जैन नगर निगम द्वारा लंबे समय से चलाया जा रहा है, इसमें शहर के गली मोहल्ले चौराहे और तमाम क्षेत्र को स्वच्छ किया जाता है ,इस आयोजन में पहली बार मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं।।
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन एक पेड़ लगाते थे जिसे बढ़ाकर बाद में तीन पेड़ प्रतिदिन कर दिए गए थे,पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह अभियान अभी भी चला रखा है और वह जहां जाते हैं एक पौधा रोप देते हैं। इधर मौजूदा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी पर्यावरण को बढ़ावा देने के मद्देनजर अपनी भूमिका का सार्थक निर्वहन करते हुए स्वच्छ शनिवार आयोजन में शामिल होने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसके पश्चात जिला पंचायत द्वारा आयोजित किये जाने वाले हस्तशिल्प मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे। इस मेले में 300 से अधिक दुकान और स्टाल लगाए गए हैं और 18 से अधिक दूसरे राज्यों के व्यापारी भी मेले में आए।