ताजा समाचार

गुरुग्राम पुलिस की शिकायतों के निपटारे के लिए CLG बैठक ।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी सिद्धान्त जैन IPS दक्षिण, गुरुग्राम के मार्ग दर्शन में थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की कम्युनिटी लायइसनिंग ग्रुप की उपस्थिति में की परिवारों के निपटारे के लिए एक मिटिंग पुलिस चौकी SPR, गुरुग्राम में आयोजित की गई। इस मिटिंग की अध्यक्षता निरीक्षक सतीश, प्रबंधक थाना बादशाहपुर,गुरुग्राम व पुलिस उपायुक्त दक्षिण,गुरुग्राम के हेड क्लर्क उप-निरीक्षक जितेंद्र ने की।

JEE Advanced 2025 Admit Card: 11 मई को खुलेगा सफलता का दरवाजा क्या आपने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड
JEE Advanced 2025 Admit Card: 11 मई को खुलेगा सफलता का दरवाजा क्या आपने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड

इस मीटिंग के दौरान थाना बादशाहपुर में दर्ज परिवादियों की शिकायतों के निपटारे की लिए शिकायतों में पक्ष व विपक्ष को बुलाया गया। इस दौरान कम्युनिटी लायइसनिंग ग्रुप के सदस्यों के सामने शिकायतकर्ताओं की शिकायत सुनी तथा विपक्ष की दलील भी सुनी। पुलिस उपायुक्त दक्षिण, गुरुग्राम के मार्गदर्शन में शिकायतों के शांतिपूर्वक समाधान के लिए कम्युनिटी लायइसनिंग ग्रुप की उपस्थिति में पुलिस जोन दक्षिण,गुरुग्राम में हर महीने 02 मीटिंग्स का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दक्षिण जोन के हर थाना में इस तरह की मीटिंग्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें थाने में आई शिकायत तो मैं वादी और परिवादी दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी मत भेद बुलाकर समझौता कर जा रहा है। जिससे लोग मैं आपसे भाईचारा बना रहे और क्षेत्र में अमन शांति रहे।

इस मीटिंग के दौरान उप-निरीक्षक सुभाष, प्रभारी पुलिस चौकी एसपीआर, गुरुग्राम, कम्युनिटी रीजनिंग ग्रुप से रिटायर्ड इंस्पेक्टर इंद्र प्रकाश, रिटायर्ड उप-निरीक्षक घनश्याम, रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार, रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर रणबीर कादयान तथा एडवोकेट डॉ अरुण श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!
Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!

Back to top button