हरियाणा

गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग ने पकड़ा अवैध क्लिनिक व अस्पताल

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों और क्लीनिक की भरमार है, जिन पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है वही सीएम फ्लाइंग भी किसी न किसी क्षेत्र में आए दिन छापेमारी कर फर्जी डॉक्टर को पकड़ रही है, यह सही एक फर्जी क्लिनिक पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की है जो गरीब मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। जिनमें दो डॉक्टरो को चक्करपुर से काबू किया है। सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए न केवल इनके अस्पताल व क्लीनिक सील किए बल्कि इनके कब्जे से दवाएं भी बरामद की हैं। फिलहाल दोनों को स्थानीय थाना पुलिस के हवाले करते हुए इनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि चक्करपुर में एसडी अस्पताल अंबेडकर कॉलोनी व मुख्तार हेल्थ सेंटर चक्करपुर में अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। इनमें मौजूद डॉक्टरों के पास कोई डिग्री नहीं है। इस पर टीम ने मौके पर रेड की तो एसडी अस्पताल में बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रहने वाले मनोज कुमार को काबू किया। पूछताछ के दौरान उसके पास कोई डिग्री नहीं मिली। अस्पताल में कई एलोपैथी व अंग्रेजी दवाएं मिली जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएम फ्लाइंग की मदद से स्थानीय थाना पुलिस को शिकायत दी। वहीं, टीम ने मुख्तार हेल्थ सेंटर पर भी कार्रवाई करते हुए यहां से बिहार के रहने वाले मासूम और डॉक्टर मोहम्मद हासिम को काबू किया। इनके कब्जे से भी टीम ने काफी मात्रा में दवाएं बरामद की हैं।

सेक्टर-29 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कब से यहां जय गोरख धंधा चल रहे थे।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button