हरियाणा

गुरुग्राम में सीएम उड़नदस्ते ने की दो अवैध अस्पतालों पर रेड

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में बिना डिग्री व बिना अनुमति के अवैध अस्पताल खोलकर लोगों के जीवन से खिलवाड करने वाले एस.डी. मल्टीस्पेस्लीटी अस्पताल शांति कुज व दी मदर टेरेसा हॉस्पिटल मारुति कुंज पार्ट 2 भोंडसी गुरूग्राम पर रेड कर मालिकों पर की कार्यवाही।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम ने वीरवार को एस.डी. मल्टीस्पेस्लीटी अस्पताल प्लाॅट नंबर 4 शांति कुज पार्ट 2 मारूति कुंज, गुरूग्राम व दी मदर टेरेसा हॉस्पिटल मारुति कुंज पार्ट 2 गुरूग्राम पर रेड की गई। रेड पर एस.डी. मल्टीस्पेस्लीटी अस्पताल, कपिल पुत्र बलजीत सिंह वासी मकान नंबर 3 गली नंबर 3ए शांतिकुंज पार्ट 2 गुरूग्राम तथा दी मदर टेरेसा हॉस्पिटल भी अवैध रूप से चलाया जाना पाया गया। दी मदर टेरेसा अस्पताल में डाक्टर जितेन्द्र कार्यरत थे। वहीं एस.डी. मल्टीस्पेस्लीटी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पर रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के उपरांत भी अस्पताल चलाया जा रहा था। वहीं दी मदर टेरेसा हाॅस्पिटल मे लेटर हैड व मेडिकल ड्रग्स पर्ची पर डाक्टर का नाम नही मिला और दोनों अस्पतालों पर कार्यवाही की गई।

टीम ने एस.डी. मल्टीस्पेस्लीटी अस्पताल के मालिक/संचालक कपिल पुत्र बलजीत सिंह वासी मकान नंबर 3 गली नंबर 3ए शांतिकुंज पार्ट 2 गुरूग्राम के खिलाफ थाना भौण्डसी गुरूग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया तथा दी मदर टेरेसा हॉस्पिटल के संचालक को नोटिस दिया गया।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button