राष्‍ट्रीय

सीएम ने गुरुग्राम पुलिस के 03 अधिकारियों को किया सम्मानित,थाना पालम विहार के लापरवाह पर मौन क्यों?

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम में सीएम नायब सिंह सैनी ने देश के पुर्व पीएम स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया । सुशासन दिवस का उद्देश्य देश में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में लोगों को जागरूक करना है। यह लोगों के कल्याण और बेहतरी को बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है।

हरियाणा में राज्य स्तरीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम में राज्य स्तरीय सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा के द्वारा पारदर्शी व प्रभावी प्रशासन के लिए गुरुग्राम पुलिस के 03 पुलिस अधिकारियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

अवॉर्ड पाने वाले अधिकारियों में प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम* को साईबर अपराध कम करने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही, किए गए उपायों, साईबर अपराधियों पर कार्यवाही के लिए प्रभावी तकनीकों का प्रयोग करने, साईबर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करके उन्हें गिरफ्तार करने, साईबर मार्शल/साईबर चैंप्स/ सीएसओ बनाने तथा साईबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आमजन के बीच जाकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजन करना, विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें जागरूक करने पर माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में अवार्ड देखकर सम्मानित किया गया।

वहीं निरीक्षक बलराज, प्रबंधक थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम* को विभिन्न आपराधिक मामलों जैसे हत्या, दुष्कर्म, छीना झपटी, आईटी एक्ट के मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा अवार्ड दिया गया।

तथा निरीक्षक विनोद, प्रबंधक थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम* को रेहडी वालों से अवैध वसूली करने, सरकारी जमीन पर कब्जा करके झुग्गियां बसाने, रेहडी लगाकर अवैध रूप से वसूली करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अपहरण के मामले में त्वरित कार्यवाही करने पर माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा सुशासन दिवस पर अवार्ड देखकर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा गुरुग्राम पुलिस को दिए गए सम्मान के लिए श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और गुरुग्राम पुलिस के उपरोक्त पुलिस अधिकारियों को उनके द्वारा अपने कार्यो को प्रभावी रूप से करने के लिए उनकी सराहना की और उन्हें भविष्य में और अधिक प्रभावी रूप से कार्यवाही करने के लिए शुभकामनाएं दी।

वहीं विभाग के अधिकारी में यह भी चर्चाएं थी कि मुख्यमंत्री ने बेहतर, सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित तो कर दिया, लेकिन थाना पालम विहार में बैठे भ्रष्ट कुछ हवलदार तथा अधिकारियों पर कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रहे जो की क्षेत्र के भाजपा पार्षद रविंद्र, गंगाराम,गौरव, मनोज, राजबीर ,सौजी, वगैरह जैसे असामाजिक तत्वों के दबाव में आकर जागरूक लोगों को परेशान कर धन बल के चलते उनकी आवाज को दबाने के लिए पुलिस से गलत कार्य करवा रहे हैं।

Back to top button