Chandigarh
Cm Khattar 14 फरवरी को गुरुग्राम में एचएयू के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का करेंगे शिलान्यास

सत्यखबर, चढ़ीगढ़
बता दे की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का गुरुग्राम स्थित एग्री बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट अब शुरू होने जा रहा है। रविवार को सीएम मनोहर लाल खुद इस इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य शुरू होगा। खास बात है कि यह इंस्टीट्यूट युवाओं को एग्रीकल्चर के क्षेत्र में प्रबंधन करने की जानकारी मुहैया कराएगा। जिससे आगे चलकर युवा खेती छोड़ने के स्थान पर इसका प्रबंधन कर दिल्ली और आसपास के राज्यों में अपनी जगह बनाएं। इस इंस्टीट्यूट का काम हालांकि हिसार कैंपस से ही शुरू कर दिया गया है। इस साल दाखिले भी विभिन्न कोर्स में लिए गए हैं। गौरतलब है कि गुरुग्राम में करीब छह एकड़ में यह इंस्टीट्यूट खड़ा किया जा रहा है। इसका मास्टर प्लान तैयार हाे चुका है, बस निर्माण शुरू करने की तैयारी चल रही है।
साथ ही गुरुग्राम स्थित एग्री बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के तहत एमबीए कोर्स शुरू कर दिए गए हैं। इसमें तीन डिपार्टमेंट में पढ़ाई शुरू की गई है। जिसमें एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए, रूरल मैनेजमेंट में एमबीए और बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए कराई जा रही है। प्रवेश परीक्षा के साथ इस कोर्स में दाखिला लिया गया है। एमबीए के प्रथम वर्ष में 44 विद्यार्थियों को प्रवेश मिला है। जो हिसार कैंपस में ही पढ़ाई करेंगे। हालांकि इन्हें डिग्री एग्री बिजनेस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के नाम से ही मिलेगी।