ताजा समाचार

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से मिले CM यादव, तय हुई कोदो- कुटकी पर MSP ….

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

बीते दिन कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली रवाना हुए. जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर मध्य प्रदेश में खाद्यान्न के उत्पादन को बढ़ाने और ग्राम विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की। बात दे की इस मुलाकात के दौरान CM ने शिवराज सिंह से प्रदेश की प्रमुख फसल कोदो–कुटकी को रागी के बराबर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। साथ ही शिवराज सिंह ने घोषणा की कि कोदो-कुटकी बाजरा को MSP में शामिल किया जाएगा और इसकी MSP रागी बाजरा के समान होगी, जो 4290 रुपये प्रति क्विंटल है.

Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?
Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?

बता दे की सीएम यादव ने संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के शुभारंभ में एमपी आने के लिए न्योता दिया। इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और कपड़ा राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा से उद्योग भवन में भेंट की।

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

Back to top button