CM Yogi Adityanath ने उठाया बांग्लादेशी दलित हिंदुओं का मुद्दा! विपक्ष पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हिंसा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बंगाल वही राज्य है जहां वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ ज़मीन पर कब्जा किया गया और अब जब वक्फ संशोधन विधेयक पारित हुआ है तो हिंसा भड़काई जा रही है।
मूर्ति शहीदों की हत्या पर योगी का हमला
योगी ने मुरशिदाबाद में 3 हिंदू दलितों की हत्या की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि ये दलित और गरीब हिंदू हैं जो इस जमीन से सबसे ज्यादा लाभ उठाने वाले थे। योगी ने आरोप लगाया कि विपक्ष शांति की बजाय सिर्फ अव्यवस्था फैला रहा है और टीएमसी तथा कांग्रेस की मानसिकता भ्रष्ट है।
कांग्रेस सपा और टीएमसी पर योगी का कड़ा प्रहार
योगी ने कहा कि कांग्रेस सपा और टीएमसी ने हमेशा दलितों और गरीबों का शोषण किया और उन्हें सिर्फ वोट बैंक के रूप में देखा। मोदी सरकार के नेतृत्व में दलितों और गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ प्रचार करने में माहिर है।
बांग्लादेश में जो हिंदू प्रताड़ित हो रहा है या पीड़ित है, वो सभी दलित हिंदू हैं…
उनके पक्ष में कभी न कांग्रेस, न समाजवादी पार्टी और न ही ममता बनर्जी ने आवाज उठाई है…
उनके लिए आवाज केवल भाजपा ने उठाई है और भाजपा इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है… pic.twitter.com/Dglq61leBZ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 13, 2025
बांग्लादेश में पीड़ित हिंदुओं का मुद्दा उठाया
योगी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदू यातनाओं का शिकार हो रहे हैं वे सभी दलित हिंदू हैं। न तो कांग्रेस न सपा और न ही ममता बनर्जी ने उनके लिए कभी आवाज उठाई। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जिसने उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाई है और वह इस मुद्दे पर प्रतिबद्ध है।
ब्रिजलाल की किताब और योगेंद्रनाथ मंडल का जिक्र
योगी ने दो किताबों का उल्लेख किया। इनमें से एक किताब भाजपा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी ब्रिजलाल की थी जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और योगेंद्रनाथ मंडल के बीच तुलना की गई थी। योगेंद्रनाथ मंडल ने पाकिस्तान का समर्थन किया था लेकिन वहां रहते हुए उनका जीवन कठिन हो गया था।