राष्‍ट्रीय

हरियाणा के इन जिलों को सतायेगी ठंड, इनमें रहेगा मौसम साफ

सत्य ख़बर, चण्डीगढ़ ।

हरियाणा में आने वाले 2 दिनों में कोल्ड डे का सामना करना पड़ सकता है। सिरसा, हिसार और फतेहाबाद में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यहां रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। अब रात के साथ-साथ दिन में भी ठिठुरन बढ़ेगी।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

ऐसे में जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है और लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने और पूरे शरीर को ढककर निकलने की सलाह दी है। हिसार की बात करें तो हरियाणा में सबसे कम तापमान 1.6 डिग्री हिसार में दर्ज किया गया है।

वहीं, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ का कहना है कि हरियाणा राज्य में 22 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने और उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से दिन व रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह हल्की धुंध रहने की भी संभावना है। परंतु एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 21 व 22 दिसंबर को राज्य में आंशिक बादलवाई की संभावना है।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button