ताजा समाचार

‘Congress नाराज PM Mod के Rahul Gandhi पर तंग पर, कहा – प्रधानमंत्री बोल रहे हैं सस्ती बातें, अपने मर्यादा को भूल गए

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच Congress पार्टी एक बार फिर अपने नेता Rahul Gandhi के बचाव में उतर आई है. उन्होंने प्रधानमंत्री Narendra Modi के ‘मत डरो, मत भागो’ वाले बयान पर पलटवार किया. कहा कि उनके दो प्रेरक नेता दो सीटों से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।

दरअसल, Rahul Gandhi ने शुक्रवार को रायबरेली से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वह केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

खुद दो सीटों से चुनाव लड़े थे

Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने शुक्रवार को PM Modi पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि BJP के प्रतीक लाल कृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं, 2014 के आम चुनाव में PM Modi खुद दो सीटों से चुनाव लड़े थे.

बता दें, PM Modi ने 2014 में वाराणसी और वडोदरा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने वडोदरा निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिया।

Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?
Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?

प्रधानमंत्री पर बकवास करने का आरोप

Mallikarjun Kharge ने प्रधानमंत्री पर ओछी बातें करने और अपनी गरिमा भूलने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि PM Modi डरे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘वह अपनी गरिमा छोड़कर तुच्छ बातें करते हैं और हमला करते हैं. उनको जवाब देने का कोई मतलब नहीं है. कौन डरा हुआ है? क्या आडवाणी ने दो सीटों से नामांकन दाखिल नहीं किया था? क्या अटल बिहारी वाजपेई ने ऐसा नहीं किया था? उन्होंने यह खुद किया.

Congress के दिग्गज नेता ने कहा कि PM Modi खुद वाराणसी भाग गए हैं.

PM Modi ने कसा तंज

पश्चिम बंगाल के बर्धमान में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि उन्होंने Rahul Gandhi और Sonia Gandhi पर निशाना साधा. उन्होंने कहा था कि Rahul Gandhi अमेठी से चुनाव लड़ने से डरते हैं. यही वजह है कि इस बार उन्होंने अमेठी की बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वायनाड से हार के डर से Rahul Gandhi अपने लिए सुरक्षित सीट तलाश रहे हैं. PM Modi ने Rahul Gandhi से कहा कि वे डरें या भागने की कोशिश न करें.

उन्होंने कहा, ‘PM Modi ने एक रैली में राहुल के दो सीटों से चुनाव लड़ने को लेकर तंज कसते हुए कहा था, ‘मैंने पहले ही कहा था कि युवराज वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट तलाश रहे हैं. अब उन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है. ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत! मैं भी उनसे यही कहूंगा- डरो मत! दौड़ा नहीं!’

Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल
Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल

2019 तक अमेठी Rahul Gandhi का गढ़ था। हालांकि, 2019 में स्मृति ईरानी ने उन्हें 55000 से ज्यादा वोटों से हरा दिया। गांधी परिवार के वफादार किशोरी लाल शर्मा वहां से Congress के उम्मीदवार हैं। रायबरेली में Rahul Gandhi का मुकाबला BJP के दिनेश प्रताप सिंह से होगा.

Back to top button