हरियाणा

गुरुग्राम की पटौदी सीट पर मंथन के लिए कांग्रेस ने बुलाई बैठक।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

गुरुग्राम जिले की एकमात्र आरक्षित सीट पर चुनाव में जीतने की तैयारियों और भावी उम्मीदवारों की अलग-अलग चुनाव रणनीति पर चर्चा करने के लिए पटौदी में कांग्रेस की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिला गुड़गांव प्रभारी जगदीश सैनी, सुभाष छाबड़ी, विधान सभा प्रभारी पटौदी और डॉ. अनिल पंवार चुनाव आब्जर्वर के तौर पर बैठक लेने पहुंचे थे। टोडा पुर जाटौली मंडी स्थित कांग्रेस के भावी प्रत्याशियों की बैठक विश्वकर्मा मंदिर भवन में आयोजित की गई। बैठक में जगदीश सैनी ने कहा कि सभी चुनाव लड़ने के लिए टिकट के दावेदार अपने क्षेत्र में चुनाव कैसे जीतेंगे और आपकी किस प्रकार से क्या क्या तैयारियां है और अब तक आप कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए क्या भूमिका निभा रहे हैं, इसकी रिपोर्ट पेश करेगें। इस अवसर पर सुभाष छाबड़ी ने कहा कि सभी दावेदार क्षेत्र में कांग्रेस की नीति और नियत के साथ विकास कार्यों को बताने घर घर पहुंचे। इसी कड़ी में डॉ. अनिल पंवार ने बताया कि कैसे जीत की तैयारी करें और क्या क्या सावधानियां बरतें और हर बूथ पर प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे। बैठक में 42 दावेदारों में से कई भावी उम्मीदवार नदारद रहे। इस मौके पर सेवा निवृत्त जज राम निवास भारती, निशा सिंह, सुखबीर सिंह तंवर, पूनम सिंह, सुल्तान बाल्मीकी, पूर्व विधायक रामबीर सिंह, एडवोकेट राजेन्द्र लोकरा, अशोक टांक, सुनील कटारिया, अनिल पंवार, सतबीर पंवार, रतन सिंह दहिया, पवन चौधरी, सुनीता वर्मा, हरकेश बाल्मीकी आदि मौजूद रहे।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

Back to top button