कांग्रेस ने जारी की छठी लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट?
सत्य खबर/नई दिल्ली:
कांग्रेस ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी. होली के दिन आई इस सूची में कुल पांच नाम हैं, जिनमें से चार राजस्थान से हैं, जबकि एक तमिलनाडु से है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी बयान में यह भी बताया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तमिलनाडु विधानसभा सीट संख्या 233 विलावनकोड से उपचुनाव में डॉ. थारहाई कथबर्ट की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.
कांग्रेस की छठी सूची के तहत जिन लोगों को टिकट दिया गया है उनके नाम और सीटें इस प्रकार हैं:
उम्मीदवार का नाम और सीट का नाम
1- रामचन्द्र चौधरी अजमेर (राजस्थान)
2- सुदर्शन रावत राजसमंद (राजस्थान)
3- डॉ. दामोदर गुर्जर भीलवाड़ा (राजस्थान)
4- प्रह्लाद गुंजल कोटा (राजस्थान)
5- एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस तिरुनेलवेली (तमिलनाडु)
कांग्रेस की पांचवीं सूची में सिर्फ तीन नाम थे
कांग्रेस ने इससे पहले रविवार (24 मार्च 2024) को तीन उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। इस सूची में तीनों नाम राजस्थान (चंद्रपुर, जयपुर और दौसा) से थे। कांग्रेस ने जयपुर सीट से अपने घोषित उम्मीदवार सुनील शर्मा को हटाकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को मैदान में उतारा है. नवागंतुक सुनील शर्मा को लेकर हुए विवाद के बाद यह फैसला लिया गया. सुनील शर्मा कांग्रेस पर निशाना साधने वाले ‘जयपुर डायलॉग’ से कथित जुड़ाव को लेकर विवादों में आए थे.