ताजा समाचार

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की बढ़ी मुश्किलें, समर्थकों पर FIR, लगे ये आरोप

सत्य खबर, मध्य प्रदेश:

मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जीतू पटवारी को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया हैं. लेकिन अध्यक्ष बनने के महज़ कुछ दिनों बाद ही अब जीतू पटवारी की मुश्किल बढ़ती नज़र आ रहीं हैं।  जी हाँ बता दे की प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जीतू अपने समर्थकों  और कार्यकर्ताओं का लम्बा काफिला लेकर उज्जैन पहुंचे थे. जहां उन्होंने महाकाल मंदिर पहुंच कर बाबा महाकाल के दर्शन किए।  लेकिन इसी दौरान उनके कुछ समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवेश को लेकर धक्का-मुक्की की।  सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगाड़ा गेट से नंदी हाल में घुसने का प्रयास किया। उनकी इस धक्का-मुक्की में महाकाल मंदिर के गेट का कांच टूट गया।

मामले की अधिक जानकारी देते हुए मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि जीतू पटवारी के साथ कुछ लोगों को ही दर्शन करने की विशेष अनुमति दी गई थी। लेकिन पटवारी के समर्थकों ने मंदिर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने गेट को पार करके नंदी हाल में प्रवेश करने का प्रयास किया और धक्का-मुक्की में गेट का कांच फूट गया।  वहीं इस पुरे मामले को लेकर उज्जैन TI अजय वर्मा ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जाँच  कर रही हैं।

Also Read – विधानसभा के सदन में सीएम खट्टर को खानी पड़ी गीता की कसम, जानिए क्यों

अब इस पुरे मामले को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति ने बड़ा एक्शन लिया हैं। महाकाल मंदिर समिति ने जीतू पटवारी के समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बुधवार को FIR दर्ज करवाई। साथ ही पटवारी समर्थक और कार्यकर्ता पर महाकाल मंदिर में कर्मचारियों से हाथपायी, गाली-गलौज और हंगामे का भी आरोप लगाया है। बता दे की केस महाकाल थाने में दर्ज हुआ है। सत्य खबर ब्यूरो रिपोर्ट

 

Back to top button