हरियाणा

चारों प्रदेशों के कुल वोट प्रतिशत में आगे रही कांग्रेस : पंकज डावर आम जनता का विश्वास कांग्रेस के साथ

सत्य खबर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज :Congress was ahead in total vote percentage in all four states: Pankaj Dawar General public trust with Congress

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

देश में हाल ही में 4 प्रदेशों में हुए विधानसभा चुनावों में चार राज्यों के परिणाम में 3 प्रदेशों के अच्छे परिणाम नहीं आने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रेस के नाम जारी बयान में कहा कि जाहिर सी बात है कि यह परिणाम सबको चौका रहे हैं। इन प्रदेशों की जनता भी इस हार की वजह नहीं समझ पा रही है। डावर ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ और तेलंगाना के टोटल वोट पर ध्यान दें तो भाजपा से ज्यादा वोट कांग्रेस को मिले है, बावजूद इसके तीन राज्यों के परिणाम हमारे लिए अच्छे नहीं रहे। पंकज डावर ने बताया कि इन चारो प्रदेशों में कुल मत पर ध्यान दें तो कांग्रेस को 4 करोड़ 90 लाख 69 हजार 462 वोट मिले, जबकि इन्ही 4 राज्यों को मिलाकर भाजपा को कुल 4 करोड़ 81 लाख 29 हजार 325 वोट मिले। इसमें मध्यप्रदेश में भाजपा को 2,11,13,278 कांग्रेस को 1,75,64,353, राजस्थान में भाजपा को

Also Read: मंगलवार को गांव मंगवाकि, मंदपुरा व बादशाहपुर ठेठर में पहुंचेगी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा : हितेश मीणा 

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

1,65,23,568 कांग्रेस को 1,56,66,731, छत्तीसगढ़ में भाजपा को 72,34,968 कांग्रेस को 66,02,586, तेलंगाना में भाजपा को 32,57,511 कांग्रेस को 92,35,792 वोट का अंतर मिला। इन परिणामों पर ध्यान दें तो इन चारों प्रदेशों में आज भी भाजपा से अधिक लोग कांग्रेस की नीतियों को पंसद कर रहे हैं। डावर ने कहा कि चार प्रदेशों के अलावा 5वें प्रदेश मिजोरम में भी भाजपा से ज्यादा लोग कांग्रेस को पसंद कर रहे है। जिसके कुल वोटों के परिणाम अभी नहीं मिले हैं लेकिन जो परिणाम सामने आया है उससे यह साफ है कि मिजरोम में भाजपा को लोग पसंद नहीं करते। पंकज डावर ने कहा कि इन तीन प्रदेशों में मिली हार के पीछे जो भी कमियां रही है, अब उस पर ध्यान देते हुए कांग्रेस के संगठन को मजबूत करना है।

Back to top button