राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम में संविधान निर्माता Dr.B.R. अंबेडकर को कांग्रेसी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गुड़गांव स्थित अपने झाड़सा कार्यालय पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर एक महान दार्शनिक, बुद्धिजीवी, समाज सुधारक व स्वतन्त्र भारत के संविधान निर्माता थे। उन्होंने भारत रत्न बाबा भीमराव अम्बेडक़र की जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके द्वारा बताये गये मूल मंत्रों पर चलने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब ने सामाजिक कार्यकर्ताओं को जाग्रत किया और कहा कि अपने अधिकारों को प्राप्त करे ताकि दलित सामज का उत्थान व कल्याण हो। श्री यादव ने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर संविधान निर्माता तो थे ही इसके अलावा वे महान समाज सुधारक थें । उन्होंने विशेष तौर पर दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए बहूत से कार्य किए थे। हमें डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंति के अवसर पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए, उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि बाबा साहेब समानता और समरसता समाज में देखना चाहते हैं। उन्होंने अपना जीवन सदैव दुसरों के लिए जीया। उन्होंने गरीब, कमजोर व बेसहाराओं के अनेक कार्य किये इसलिए प्रत्येक वर्ग उनका आदर करता है। श्री यादव ने बताया कि बाबा साहेब ने विशेष तौर पर दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए बहूत से कार्य किए थे। वे ना केवल एक युगपुरूष, दूरदृष्टा व क्रान्तिकारी विचारों के व्यक्ति थे, बल्कि हमेशा गरीबों, समाज के कमजोर वर्गों व महिलाओं के लिए व्यापक आर्थिक हितों की वकालत करने वाले अग्रणी नेता भी थे। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा पिछड़े वर्गों को समानता, सम्मान और न्याय दिलाने के लिए साहसपूर्ण संघर्ष किया, जोकि मानवता के प्रति उनके गहरे लगाव को दर्शाता है।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर, अधिवक्ता सुबे सिंह यादव, अशोक टांक, पर्ल चौधरी, रतन दहिया, गुड़गांव उद्योग संगठन के अध्यक्ष प्रवीण यादव, कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर लाल सिंह यादव, हरीश वत्स, राजपाल यादव, पीएल कटारिया, मुकेश सिंगला, एम एस चौधरी, पंकज शर्मा, जय सिंह हुड्डा, सुमित यादव चकरपुर, गुरजिंदर सिंह, अनिल राजेंद्रा पार्क, राकेश राजेंद्रा पार्क, चुन्नीलाल सूरत नगर इत्यादि ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button