ताजा समाचार

BJP की Punjab पहली सूची पर विवाद: गुरदासपुर से कविता खन्ना और स्वर्णा सलारिया का विरोध

BJP ने Punjab की छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इनमें गुरदासपुर से सनी देयोल का टिकट काटकर दिनेश बब्बू को मैदान में उतारा गया है। अब गुरदासपुर के पूर्व सांसद Vinod Khanna की पत्नी Kavita Khanna और स्वर्ण सलारिया ने इस पर नाराजगी जाहिर की है.

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से दिनेश बब्बू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अब इस पर पार्टी में नाराजगी के स्वर उभरने लगे हैं. BJP के दो बड़े चेहरों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

इनमें पहली नेता हैं गुरदासपुर के पूर्व सांसद और पुले के राजा के नाम से मशहूर Kavita Khanna की पत्नी कविता खन्ना। दूसरे, स्वर्ण सलारिया, जिन्होंने BJP से सुनील जाखड़ को उपचुनाव में चुनौती दी थी.

Kavita Khanna ने बताया कि Vinod को आखिरी वक्त तक गुरदासपुर की चिंता थी. गुरदासपुर आने के बाद मुझे लोगों का बहुत प्यार मिला. वह 36 साल से लोगों की सेवा कर रहे हैं. इसी के चलते वह यहां Kavita-Vinod Khanna फाउंडेशन की स्थापना कर बच्चों के भविष्य के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर तो नहीं कहा कि वह चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि सभी सर्वे में मैं जीतती थी, इसलिए यहीं सेवा करूंगी.

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

वहीं, स्वर्ण सलारिया ने यह भी कहा कि वह स्थानीय हैं और पिछले कई सालों से सलारिया जनसेवा फाउंडेशन के जरिए पांच लाख लोगों तक पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता के असली मुद्दों को राजनीति से ही हल किया जा सकता है. इसलिए चाहे कुछ भी हो वह चुनाव लड़ेंगे. चाहे वह किसी भी पार्टी से हों या निर्दलीय, वह चुनाव लड़ेंगे।

Back to top button