बंगाल में राहुल गांधी की एंट्री, लोगों को दिया ये मैसेज
सत्य खबर/नई दिल्ली:
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर चुकी है. कूचबिहार से पश्चिम बंगाल आने के बाद राहुल गांधी मीडिया से मुखातिब हुए और इशारों-इशारों में बताया कि पश्चिम बंगाल से गुजरते वक्त उनकी रणनीति क्या रहने वाली है. कूचबिहार में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में अन्याय हो रहा है, इसलिए उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा में न्याय शब्द का इस्तेमाल किया है. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत गठबंधन इस अन्याय के खिलाफ मिलकर लड़ने जा रहा है.
राहुल गांधी का ये बयान बेहद अहम है. दरअसल, एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और भारतीय गठबंधन की अहम सदस्य पार्टियों में से एक तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा था कि वह बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. ममता बनर्जी के बयान के ठीक एक दिन बाद जब राहुल गांधी की यात्रा बंगाल में दाखिल हुई तो माना जा रहा था कि यहां से भारत गठबंधन की ताकत और भविष्य में इसके सुचारु रूप से चलने के बारे में साफ हो जाएगा.
राहुल गांधी ने दिया ये संदेश
भारतीय गठबंधन के दोनों सहयोगी दलों कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच बंगाल में सीट बंटवारे पर कोई सहमति नहीं बन पाई है. ऐसे में संभावना थी कि भारतीय गठबंधन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने बंगाल में एंट्री लेते ही गुस्सा दिखाने की बजाय भारतीय गठबंधन की एकता से जुड़ा बयान दिया है. इसके कई राजनीतिक मायने भी तलाशे जा रहे हैं. हैं।
5 दिन बंगाल में रहेंगे राहुल गांधी,
मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राहुल गांधी ने 14 जनवरी से उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की है. यह यात्रा 66 दिनों तक 15 राज्यों से होकर 6700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी और मुंबई में समाप्त होगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शेड्यूल के मुताबिक, राहुल गांधी की यात्रा पश्चिम बंगाल में 523 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. राहुल गांधी 5 दिनों तक बंगाल में रहेंगे और इस दौरान वह राज्य के 7 जिलों से गुजरेंगे.