राष्‍ट्रीय

केएम कॉलेज मेें 1500 मीटर दौड़ में अमन और मंजू ने पाया पहला स्थान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

केएम राजकीय कॉलेज मेें 53वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आरजी राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम राकेश ने किया। प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़, लॉग जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हेमर थ्रो, हाइ जंप, ट्रिपल जंप, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ के खेल करवाये गये। उन्होंने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी को खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए, ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक तरह से रह सके। उन्होंने कहा कि खेल से व्यक्ति में अनुशासन आता है, जो उनके भविष्य में काम आता है। उन्होंने कहा कि खेलों के जरिये ही नौकरी हासिल की जा सकती है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजकुमार ख्यालिया, संतरो लांबा, लाल सिंह, रघुबीर सिंहमार, शीशपाल बेदी, सुरेंद्र कुमार, रविंद्र भारद्वाज, पिंकी श्योकंद, रिंकू बुम्बक, सज्जन सिंह, नरेश पराशर आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –
पुरूषों की 1500 मीटर दौड़ में अमन प्रथम, प्रवीण द्वितीय रहे, लॉग जंप में बलिंद्र प्रथम, फुल कुमार द्वितीय रहे। शॉटपुट में सुमित प्रथम, अनिल द्वितीय रहे, 400 मीटर दौड़ में फुलकुमार प्रथम, बलिंद्र द्वितीय रहे। वहीं महिला वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में मंजू प्रथम, पूजा द्वितीय रही, लॉग जंप में मंजू प्रथम, दुर्गा द्वितीय रही, शॉटपुट में दुर्गा प्रथम, उषा द्वितीय रही। 200 मीटर दौड़ में मंजू प्रथम व पूजा द्वितीय रही।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button