हरियाणा

सार्वजनिक स्थान पर मलबा व वेस्ट डालने पर निगम ने 138 उल्लंघनकर्ताओं पर ठोका 14 लाख जुर्माना

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर सीएंडडी वेस्ट अर्थात मलबा व सेप्टेज वेस्ट फैंकना दंडनीय अपराध है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न नियमों के तहत उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

उन्होंने बताया कि सीएंडडी वेस्ट तथा सेप्टेज वेस्ट फैंकने वालों को रोकने तथा उन पर कार्रवाई के लिए निगम की एक अलग टीम कार्य कर रही है। टीम द्वारा जनवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक नियमों का उल्लंघन करने वाले 138 व्यक्तियों का चालान करते हुए उन पर 14 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। निगम की टीम चारों जोनों में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं तथा टीमें फील्ड में गश्त कर रही हैं। अगर कोई व्यक्ति सडक़ों के किनारों, ग्रीन बैल्ट, खाली प्लाट आदि में सीएंडडी वेस्ट फैंकते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके वाहन को जब्त किया जाता है तथा जुर्माना भी किया जाता है। इसी प्रकार, नालों, सीवर लाईनों, ग्रीन बैल्ट क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों पर सेप्टेज टैंक से निकले कचरे को फैंकनें वालों पर भी निगरानी की जा रही है तथा इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधि करता है, तो उसके टैंकर को जब्त करके उसका चालान किया जाता है।

निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम टीमों ने जनवरी माह में सीएंडडी वेस्ट तथा सेप्टेज मैनेजमैंट के मामले में 45 उल्लंघनकर्ताओं के चालान, फरवरी माह में 55 उल्लंघनकर्ताओं के चालान तथा मार्च माह में 38 उल्लंघनकर्ताओं के चालान किए गए हैं। नियम के तहत सीएंडडी वेस्ट डंपिंग के मामले में 10 हजार रूपए से 25 हजार रूपए के चालान किए जाते हैं, जबकि सेप्टेज डंपिंग के मामले में 25 हजार रूपए का चालान किया जाता है। इसी प्रकार, अगर किसी सोसायटी या संस्थान में सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट काम नहीं कर रहा है, तो ऐसे मामले में 50 हजार रूपए का चालान किया जाता है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button